21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस को लेकर सज गया पूरा बाजार, व्यवसायियों को धनवर्षा की उम्मीद

धनतेरस मंगलवार को है. किशनगंज बाजार सजने लगे हैं. बर्तन, आभूषण, कपड़ा, वाहन, इलेक्ट्रानिक सामान समेत लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों और सामान की दुकानें सज-धजकर तैयार हैं.

किशनगंज.धनतेरस मंगलवार को है. किशनगंज बाजार सजने लगे हैं. बर्तन, आभूषण, कपड़ा, वाहन, इलेक्ट्रानिक सामान समेत लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों और सामान की दुकानें सज-धजकर तैयार हैं. इस बार अच्छे व्यवसाय की उम्मीद है. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर मिट्टी के बने दीये, भगवान श्री गणेश -लक्ष्मी की मूर्तियां, सजावट के सामान की दुकानें सज गई हैं. मिट्टी के दीये की बिक्री 80 से सौ रुपये सैकड़े तक हो रही है. वही, श्री गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां 50 से तीन सौ रुपये तक उपलब्ध है. धनतेरस सुख-समृद्धि से परिपूर्ण पर्व है. ऐसी मान्यता है कि धनतेरस के दिन सोना, चांदी के आभूषण, पीतल के बर्त्तन खरीदने से सुख-समृद्धि बढ़ती है. लेकिन, आधुनिकता के दौर में अब धनतेरस के दिन स्टील के बर्त्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, वाहन तथा घरेलू उपयोग की सामग्री की खरीदारी लोग जमकर करते हैं. इधर, धनतेरस को लेकर बाजार में व्यवसायी भी बिक्री तेज होने की उम्मीद में अपनी दुकानों में नए स्टॉक जमा करके बैठे हैं. इस दिन गरीब हो या अमीर हर किसी के लिए कुछ न कुछ खरीददारी करने की परंपरा है. काफी लोग दीपावली पर पूजन के लिए लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति की खरीददारी भी धनतेरस के दिन करते हैं. क्या कहते हैं व्यवसायी स्वर्ण व्यवसायी शरद कनोडिया ने बताया कि धनतेरस में इस बार बाजार बढि़या रहेगा. ग्राहकों का डिमांड सोने के आभूषण, चांदी के सिक्का, बर्तन, डायमंड के नोज पिन व अंगूठी के लिए अधिक है. डे- मार्केट स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स में ग्राहकों के रुझान को देखते हुए सामान स्टाक रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें