Loading election data...

एसपी ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों व ईआरएसएस 112 की कार्य प्रणाली का लिया जायजा

एसपी ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली (ईआरएसएस-112) की कार्यप्रणाली से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 8:34 PM
an image

किशनगंज.एसपी सागर कुमार के द्वारा बीती रात पुलिस कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया. एसपी ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली (ईआरएसएस-112) की कार्यप्रणाली से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. एसपी ने सीसीटीवी कैमरों से 24×7 प्रभावी निगरानी, आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिया. कंट्रोल रूम के संचालन और संसाधनों का उचित उपयोग सुनिश्चित करना तथा बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा आवंटित पांच आधुनिक कैमरों को जल्द ही अधिष्ठापित करने का भी निर्देश दिया गया. एसपी ने डायल 112 के बारे में भी जानकारी लेते हुए यह देखा की कौन से वाहन किस किस स्थान पर तैनात है. एसपी ने कंट्रोल रूप में पदस्थापित कर्मियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वहीं रात्रि में जिले के सभी चेक पोस्ट, गलगलिया चेक पोस्ट, अररिया जिले की सीमा में लगने वाली चेक पोस्ट आदि में वाहनों की जांच की गई. इसे लेकर एसपी ने थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version