15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर दे, वीणा वादिनि वर दे की प्रार्थना के साथ श्रद्धालुओं ने शहर के विभिन्न स्थानों पर की मां शारदे की विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना

क्षा की अधिष्ठात्री देवी मां शारदे की पूजा अर्चना मंगलवार को पूरे विधि विधान से की गयी. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडालों व विद्यालयों में मां की पूजा की गयी.

फोटो 17 जिला अधिवक्ता संघ भवन में पूजा अर्चन करते अधिवक्तागण

फोटो 19 लोहारपट्टी में स्थापित मां शारदे की प्रतिमा

फोटो 20 गांधी चौक पर स्थापित मां की प्रतिमा

किशनगंज.शिक्षा की अधिष्ठात्री देवी मां शारदे की पूजा अर्चना मंगलवार को पूरे विधि विधान से की गयी. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडालों व विद्यालयों में मां की पूजा की गयी. इसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ छात्र-छात्राओं ने भी पूरे उत्साह के साथ भाग लिया. पूजा धूमधाम से शांतिपूर्ण माहौल में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में हुई. इस अवसर पर सुबह से हीं पूजा को लेकर बच्चों में उत्साह रहा.

प्रत्येक वर्ष वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली इस पूजा आराधना में शिक्षक से लेकर छात्र-छात्राएं तक जुटे रहे. वहीं श्रद्धालु महिलाओं ने भी एक स्थल से दूसरे स्थल पर जाकर देवी की आराधना की. कोचिंग संस्थानों व प्राइवेट विद्यालयों में भी वीणावादिनी की अर्चना की गयी. बता दें कि प्रत्येक वर्ष नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में दर्जनों स्थलों पर प्रतिमा स्थापित कर देवी की पूजा की जाती है, जिसमें युवकों की टोली शामिल होती है. इसकी तैयारी एक सप्ताह पहले से की जाती है.

भजन, कीर्तन के साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है. हालांकि मौसम खराब रहने के कारण पूजा आयोजकों एवं छात्र-छात्राओं को हल्की परेशानी झेलनी पड़ी, लेकिन धीरे-धीरे मौसम में सुधार हुआ तो पूजा पंडालों में चहल-पहल बढ़ गयी.

शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में दिखी श्रद्धालुओं की भीड़

जगह जगह पूजा पंडाल का भी निर्माण हुआ था.पूजा में सबसे ज्यादा भीड़ गांधी चौक, धर्मगंज पुराने बिजली ऑफिस के सामने, एमजीएम मेडिकल कॉलेज, जिला अधिवक्ता संघ भवन, मिलनपल्ली , मनोरंजन क्लब , बड़ी कोठी रुईधासा, झूलन मंदिर आदि स्थानों में जुटी थी. स्कूली बच्चे भी पूजा को लेकर सुबह से उत्साहित थे. शहर के कई शिक्षण संस्थानों में भी माता की पूजा की गई. छात्र-छात्राएं माता सरस्वती को पुष्पांजलि दे रही थी. पूजा को लेकर बाजार में भी लोगों की भीड़ जुटी हुई थी।छोटी बच्चियां साड़ी पहनने की जिद अपनी मां से कर रही थीं. वहीं रूईधासा कस्टम चौक काली मंदिर पूजा कमिटी के द्वारा संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था जिसमें छोटे बच्चे व बच्चियां सांस्कृतिक कार्यक्रम के शामिल होकर अपनी कला का प्रदर्शन कर रही थी. कई पूजा कमिटी के द्वारा खिचड़ी प्रसाद का भी वितरण किया गया. पूजा में सुरक्षा को लेकर शहर के भीड़ वाले स्थानों में पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. एसडीपीओ गौतम कुमार ने कहा कि पूजा कमिटी वाले लाइसेंस में निहित नियमों का पालन करते हुए पूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाए।साथ ही लाइसेंस में विसर्जन जुलूश का जो रूट तय होगा उसी के अनुसार ही विसर्जन का जुलूस निकाला जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें