नये साल के पहले दिन ही चोरों ने पुलिस को दी चुनाैती, क्लिनिक व चिकित्सक के आवास पर चोरी
साल के पहले दिन ही चोरों ने सदर पुलिस को चुनौती दे दिया. शहर के उत्तर पाली ठाकुरगंज रोड किनारे स्थित एक क्लिनिक में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
किशनगंज.साल के पहले दिन ही चोरों ने सदर पुलिस को चुनौती दे दिया. शहर के उत्तर पाली ठाकुरगंज रोड किनारे स्थित एक क्लिनिक में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. शहर के उत्तर पल्ली ठाकुरगंज रोड में स्थित ब्लेसिंग ईएनटी क्लिनिक का ताला तोड़ कर चोर कीमती सामान चुरा ले गये. बताते चले कि क्लिनिक के प्रथम तल्ले पर ही डॉ गौहर ताज बेगम का आवास भी है .जिसमें भी चोरों ने हाथ साफ किया है. मिली जानकारी के मुताबिक घर और क्लिनिक खाली था .जिसका फायदा चोरों ने उठाया और ताला तोड़कर तमाम कीमती सामान उड़ा ले गए .टूटी हुई आलमारी और सामान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरों ने किस तरह से घटना को अंजाम दिया है .मिली जानकारी के मुताबिक डॉक्टर गौहर ताज बेगम परिवार संग बाहर गई हुई है .आज घर का ताला टूटा देख किसी पड़ोसी ने घटना की उन्हें जानकारी दी .जिसके बाद मौके पर जब उन्होंने अपने परिचित को भेजा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था .चोर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी निकाल ले गए है .घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है .वही गृहस्वामी के आने के बाद ही पता चलेगा कि कितने की चोरी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है