15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीवार में सेंधमारी कर आभूषण दुकान से चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद

पौआखाली नगर में रसिया रोड लाईन स्थित गूंजा ज्वेलरी शॉप नाम के आभूषण की एक दुकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

पौआखाली.पौआखाली नगर में रसिया रोड लाईन स्थित गूंजा ज्वेलरी शॉप नाम के आभूषण की एक दुकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने परिसर की ऊंची दीवार फांदकर तथा दुकान की दीवार को छेनी हथौड़े की मदद से तोड़कर इस वारदात को अंजाम दिया है और दुकान से हजारों रुपए मूल्य के चांदी से बने जेवरातों को चुरा लिया.. प्राप्त जानकारी के अनुसार वारदात मंगलवार की मध्यरात्रि से लेकर बुधवार को भोर तीन से चार बजे के बीच अंजाम दिया गया है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. पीड़ित आभूषण व्यवसायी राजू कुमार कर्मकार ने बताया कि उन्हें वारदात का पता सुबह आठ बजे अपने प्रतिष्ठान का शटर खोलने के बाद पता चला, जहां शटर खोलते ही अंदर का माजरा देख मैं सन सन्न रह गया. दुकान के अंदर मौजूद शोकेस की कांच टूटा हुआ था और समान इधर उधर बिखरे पड़े थे, दुकान से चांदी के जेवरात गायब थे. दुकान की बैक साइड वाली ईंट की दीवार में बड़ा सा छेद बना हुआ था जिस होकर चोर अंदर प्रवेश कर वारदात को अंजाम दिया था. हालांकि पूरी वारदात दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है. प्राप्त फुटेज में एक चोर वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई देता है जो किसी लोहे के औजार से कांच की शोकेस को पहले तोड़ता है फिर अंदर रखे जेवरातों को लेकर चला जाता है. जाते वक्त लोहे के औजार को दुकान के अंदर ही छोड़ जाता है. वहीं मामले की सूचना मिलते थानाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचकर पीड़ित आभूषण व्यवसायी से वारदात की जानकारी लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारी को तत्काल सूचना दी, जिसके बाद एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह भी पौआखाली पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गये. एसडीपीओ पीड़ित व्यवसायी से वारदात की पूरी जानकारी लेकर दुकान के अंदर रखे वस्तुओं का बारीकी से मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला. उन्होंने सेंधमारी वाले जगह और उनसे लगी चहार दिवारी से घिरे परिसर की भी पड़ताल की. एसडीपीओ ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से वारदात में शामिल चोर को चिन्हित कर मामले के जल्द उद्भेदन का निर्देश पौआखाली पुलिस को दिया है. वहीं थानाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा भी दिशा निर्देश मिलते ही हिस्ट्री शीटर चोरों की कुंडली खंगालने में जुट गए हैं.

कहते हैं एसडीपीओ

मामला सेंधमारी का है. पुलिस मामले में हर एक पहलू की जांच पड़ताल कर रही है. प्राप्त सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से संलिप्त चोरों की गिरफ्तारी और मामले का जल्द उद्भेदन कर लिया जाएगा.

मंगलेश कुमार सिंह

एसडीपीओ टू ठाकुरगंजB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें