शीतलनगर चौक पर एक रात में आठ दुकानों मेंचोरी, दहशत में दुकानदार
शीतलनगर चौक पर अररिया-सिलीगुड़ी हाइवे के दोनों साइड स्थित आठ दुकानों में गुरुवार की रात दुकानोें में लगे शटर व लॉक को तोड़कर चोरों ने चोरी के वारदात को अंजाम दिया है.
कोचाधामन.एनएच 327ई पर स्थित प्रखंड के शीतलनगर चौक पर अररिया-सिलीगुड़ी हाइवे के दोनों साइड स्थित आठ दुकानों में गुरुवार की रात दुकानोें में लगे शटर व लॉक को तोड़कर चोरों ने चोरी के वारदात को अंजाम दिया है. जिसमें दो बड़ी कपड़े की दुकान, दो कम्प्यूटर की दुकान, एक पान की दुकान सहित अन्य दुकानें शामिल हैं जिसमें नगदी सहित लाखें रूपये मूल्य के समान लेकर चोर फरार हो गये. चोरी की घटना को लेकर किशनगंज पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष कोचाधामन राजा सदलबल घटना स्थल पहुंचकर विभिन्न बिन्दुओं पर जांच करते हुए दुकान मालिक से आवश्यक पूछताछ की. साथ ही सीसीटीवी के फुटेज लेकर आगे की कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
जिन दुकानों को चोरों ने बनाया निशाना
वहीं चोरी की उक्त घटना को लेकर संजय क्लॉथ स्टोर के मालिक संजय कुमार यादव ने दुकान में चोरी को लेकर कोचाधामन थाना में आवेदन देकर मामले का उदभेदन और चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है.मिली जानकारी के अनुसार संजय कुमार यादव की कपड़ा दुकान, अजित यादव सृष्टि कम्प्यूटर दुकान, मनोज यादव की कपड़े की दुकान सहित पान दुकान व अन्य दुकानोें को निशाना बनाया है. गुरूवार को एक ही रात में 8 दुकानों में चोरी करना पुलिस गश्ती पर सवाल खड़े कर रहा है. मार्केट के दुकानदारों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग भी की है. चोरी की इस वारदात से व्यापारी दहशत में हैं.
व्यापारियों ने की गश्त बढ़ाने की मांग
दुकानदार संजय कुमार यादव समेत अन्य व्यापारियों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि एक ही रात में आठ दुकानों में चोरी होने से व्यापारी सुरक्षा के प्रति चिंतित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है