ठाकरगंज के जैन मंदिर में चोरी

ठाकरगंज के जैन मंदिर में चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 11:48 PM

ठाकुरगंज ठाकुरगंज जैन मंदिर से शनिवार की रात्रि को भगवान की मूर्ति समेत आभूषण सामानों की चोरी को जैन समाज ने गंभीरता से लिया है. रविवार को लेकर जैन समाज की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें समाज के लोगों ने गहरी नाराजगी जतायी. कहा कि पहले भी जैन मंदिरों में चोरी की घटना हो चुकी है, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई. ताजा घटना ने जैन समाज को झकझोर कर रख दिया है. उधर मंदिरों में लगातार चोरी की घटना ठाकुरगंज के विभिन्न समाज के लोगों ने रविवार को थाने में पहुंचकर थानाध्यक्ष से मंदिरों की सुरक्षा की मांग की. पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल के नेतृत्व में विभिन्न वर्ग के लोगों ने ठाकुरगंज थाना पहुंचकर विभिन्न मंदिरों में हुई चोरी की घटना और उसके उद्भेदन में पुलिस के नाकाम रहने पर चिंता जाहिर की. इस दौरान पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल ने कहा कि जिन मंदिरों में मूर्तियां और अन्य सामान चोरी हुई है. लेकिन अभी तक न तो चोर पकड़ा गया और न ही मूर्तियां व अन्य सामान बरामद हुए. इससे समाज के लोग चिंतित हैं. समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने तुरंत अपराधियों को पकड़ने व मंदिरों की सुरक्षा की मांग की है. इस दौरान गोपाल केजड़ीवाल, बिजली सिंह, अजित रार, मोहन जैन, सुरेश मोर, त्रिलोक अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, दिलीप जैन, राजेश जैन, आनंद जैन, नवल अग्रवाल, बनवारी अग्रवाल, पप्पू कंदोई, जुगराज नखत, विनय जैन, नरेश जैन संग दर्जनों महिलाएं शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version