डे मार्केट स्थित लाइट हाउस में चोरी
डे मार्केट स्थित लाइट हाउस में चोरी
शहर में चोरों में बढ़ा आतंक, अहले सुबह डे मार्केट स्थित लाइट हाउस में चोरी
किशनगंज शहर के डेमार्केट स्थित लाइट शोरूम में दस की बारह की संख्या में बदमाशों ने शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. गुरुवार की अहले सुबह 4 बजकर 10 मिनट के आसपास चोरों ने पहले शटर को काटा और अंदर घुस गए. उसके बाद करीब चार काउंटर में रखे चालीस से पचास हजार रुपये लेकर चलते बने. चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है. दरअसल सुबह लाइट शोरूम के स्टाफ जब शोरूम खोलने पहुंचे तो उन्होंने देखा की शटर कटा हुआ था. इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना शोरूम के मालिक तारिक अनवर उर्फ डाबर को दी. कुछ देर में वो भी पहुंच गए और अंदर प्रवेश किया तो देखा की सारा सामान बिखरा हुआ है. शोरूम के कैश काउंटर से 40 से 50 हजार रुपये नगदी चुरा लिए गए थे. चारों कैश काउंटर बिखरे हुए थे. दुकान और दुकान के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा खंगाला गया तो करीब दस से बारह की संख्या में युवक घटना को अंजाम देते नजर आए.
मुंह में टॉर्च और कंधे पर बैगशोरूम में चोरी के लिए पहुंचे सभी 10 से 12 की संख्या में बदमाशों के मुंह में टॉर्च और कंधे पर बैग टंगा हुआ था. सभी की तैयारी देख लगता है कि वह इनती बड़ी संख्या में बड़ी चोरी को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन सिर्फ कैश ही हाथ लग पाया और शोरूम से सामान ले जा नहीं पाए.
क्या कहा प्रॉपराईटर ने
क्या कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि शोरूम का सीसीटीवी के साथ आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. बदमाशों की पहचान की जा रही है. मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. जल्द ही सभी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है