30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशनगंज में दिनदहाड़े आईपीएस के घर से लाइसेंसी रिवाल्वर सहित लाखों की चोरी

किशनगंज रूईधासा स्थित प्रशिक्षु आईपीएस राज कृष्णा के घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों की चपेट लगा दी है.चोरों ने सोने चांदी के महंगे जेवरात सहित लाइसेंसी रिवाल्वर की भी चोरी कर ली है.

किशनगंज.किशनगंज रूईधासा स्थित प्रशिक्षु आईपीएस राज कृष्णा के घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों की चपेट लगा दी है.चोरों ने सोने चांदी के महंगे जेवरात सहित लाइसेंसी रिवाल्वर की भी चोरी कर ली है. आईपीएस राजकृष्ण मध्यप्रदेश कैडर में प्रशिक्षु आईपीएस है.उनकी माता जूही कुमारी अपने भाई चन्द्रशेखर शर्मा जो पूर्णिया कमिश्नरी से शिक्षा निदेशक से दिसंबर में रिटायर हुए हैं तथा पूर्व में किशनगंज के जिला शिक्षा अधीक्षक भी रह चुके हैं.उनके साथ रुई धासा वार्ड 23 में वर्षों से रह रही है.जूही कुमारी जी डुमरिया प्राइमरी स्कूल की प्रधान शिक्षिका हैं.वह सुबह 9 बजे स्कूल जाती है और शाम 5 बजे तक घर वापस आ जाती है. गुरुवार शाम को जब वो स्कूल से घर लौटी तो उन्हें चोरी का पता चला.उनके घर के पिछले हिस्से में बनी ग्रिल को काटकर चोर अपना काम कर निकल चुके थे।चोरी का पता चलते ही उन्होंने अपने परिचित टुनटुन बाबू और परवेज आलम “गुड्डू ” व पुलिस को खबर की.इसके बाद पुलिस उनके रुइधासा स्थित मकान में आकर छानबीन में जुट गई है.वहां उपस्थित लोगों के अनुसार चोरों ने घर का सारा महंगा समान जिसमें सोना,चांदी सहित अन्य चीजे शामिल हैं जिसकी कीमत लाखों की है और चन्द्रशेखर शर्मा की लाइसेंसी रिवाल्वर चुरा लिया है.पुलिस हर बिंदु की जांच करते हुए तहकीकात में जुट गई है. स्वयं किशनगंज टाउन थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है.हालांकि घनी आबादी के बीच घटित हुई चोरी के इस सनसनी खेज वारदात की पूरे शहर में चर्चा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें