उत्तरपाली दुर्गा मंदिर में ग्रिल का ताला तोड़कर मां के मुकुट, आभूषण व अन्य कीमती सामानों की चोरी
शहर के उत्तरपाली में एसपी आवास से कुछ ही दूरी पर स्थित प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
एसपी आवास व पुलिस लाइन से कुछ ही दूरी पर स्थित दुर्गा मंदिर में चोरी कर चोरों ने पुलिस को दी खुली चुनौती
किशनगंज. शहर के उत्तरपाली में एसपी आवास से कुछ ही दूरी पर स्थित प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. शनिवार की रात चोरों ने मंदिर के ग्रिल का ताला तोड़कर मां दुर्गा की प्रतिमा का मुकुट, आभूषण सहित अन्य कीमती सामान चुराकर ले गये. सूचना मिलते ही सदर थाना के अवर निरीक्षक शाहनवाज खान पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गये. कुछ देर बाद एसडीपीओ गौतम कुमार व सदर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अभिषेक रंजन भी मौके पर पहुंचे. मंदिर के पुजारी जगन्नाथ झा ने चोरी की घटना को लेकर सदर थाने में एक आवेदन भी सौंपा है. मंदिर के पीछे ही मंदिर के पुजारी जगन्नाथ झा का परिवार रहता है. मंदिर के पुजारी का परिवार जब सुबह घर से बाहर निकला तो मंदिर के ग्रिल का ताला टूटा हुआ देखा. मंदिर में प्रवेश करने पर देखा तो उनके होश उड़ गए. मंदिर में मां की प्रतिमा का मुकुट गायब था. मंदिर के सामानों की भी चोरी कर ली गई. घटना की सूचना सदर थाना को दी गयी. बदमाश इतने शातिर थे की चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए पहले मुख्य द्वार की ग्रिल में लगे ताले को तोड़ा उसके बाद मंदिर के गर्भ के दूसरे गेट के ताले को भी तोड़ा. टूटे हुए ताला का एक कुछ भाग भी मंदिर की फर्श पर गिरा मिला. पुलिस चोरों की पहचान के लिए मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. घटना को लेकर हर कोई सकते में है.कुछ दूरी पर स्थित है एसपी आवास व पुलिस लाइन
उत्तरपाली दुर्गा मंदिर जहां अवस्थित है. वहां से पुलिस लाइन महज कुछ ही दूरी पर है. एसपी आवास भी घटना स्थल से 200 से 300 मीटर की दूरी पर स्थित है. पुलिस लाइन व एसपी आवास के पास सुरक्षा भी रहती है. गश्ती की गाड़ी भी रात भर घूमती है. फिर भी मुख्य सड़क पर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है जिससे हर कोई अचंभित है.
नए साल के पहले दिन भी इसी सड़क पर हुई थी चोरी की वारदात
साल के पहले दिन ही चोरों ने सदर पुलिस को चुनौती दी थी. शहर के उत्तरपाली ठाकुरगंज रोड स्थित ब्लेसिंग ईएनटी क्लिनिक का ताला तोड़ कर चोर कीमती सामान ले उड़े थे. क्लिनिक के प्रथम तल्ले पर ही डॉ गौहर ताज बेगम का आवास भी था जिसमें भी चोरों ने हाथ साफ किया था. मिली जानकारी के अनुसार घर और क्लिनिक खाली था जिसका फायदा चोरों ने उठाया और ताला तोड़कर तमाम कीमती सामान चुरा ले गए थे.जिले में मंदिरों में चोरी के कई मामले, अब तक नहीं हुआ उद्भेदन
किशनगंज
केस स्टडी वन
14 जुलाई 2023 को शहर के धर्मगंज रेल गुमटी के समीप राधाकृष्ण मंदिर में चोरी की घटना घटी थी. चोर रेलवे लाइन की तरफ से सीढ़ी से ऊपर चढ़े और उसके बाद राधाकृष्ण मंदिर के अंदर जाने वाले स्टील गेट की छिटकनी को अंदर से काट दिया. मंदिर से कई सामानों की चोरी हुई थी. जिसमें पांच पीतल का लोटा, एक ग्लास पीतल ,सात कटोरा, 108 पीतल का दीपक, पीतल की थाली, तीन पीतल की घंटी, चांदी का एक चम्मच व लोहा की सिकड़ी की चोरी कर ले गए थे.केस स्टडी टू
24 जुलाई 2024 को 24 जुलाई 2024 को खगड़ा पासवान टोला स्थित काली मंदिर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोर मंदिर के बर्तन चुरा कर ले गए थे.ठाकुरगंज प्रखंड
केस स्टडी वन
26 सितंबर 2023 को ठाकुरगंज के कलकत्ता फॉर्म में स्थित काली मंदिर में चोर माता के मंदिर में चढ़ाए गए लाखों के आभूषण चुरा ले गये थे.केस स्टडी टू
एक जून 2024 को नगर में स्थित जैन मंदिर में चोरों ने मूर्ति के साथ नगदी की भी चोरी कर ली गयी थी. इस मामले में पुलिस ने काफी मेहनत तो की लेकिन अब तक कोई खास सफलता नहीं मिली.दिघलबैंक प्रखंड
केस स्टडी 01
17 अक्टूबर 2024 को दिघलबैंक स्थित प्राचीन काली मंदिर से बीती रात चोरों ने शिवलिंग सहित पूजा की कई चीजों की चोरी कर ली. बता दें कि यह मंदिर दिघलबैंक थाना परिसर में ही स्थित है. चोर ने सार्वजनिक काली मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर शिवलिंग सहित पूजा की कई सामानों पर अपना हाथ साफ किया था.क्या कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि उत्तरपाली दुर्गा मंदिर के आसपास के घरों व प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर चोरों की पहचान की जा रही है. जल्द ही चोर सलाखों के पीछे होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है