दो ई- रिक्शा की चोरी, थाने में प्राथमिकी दर्ज

ई रिक्शा सदर थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री ऑफिस के समीप चोरी हुई जहां चालक एक ई-रिक्शा को खड़ा करके खाना खाने चले गए. वापस आया तो ईरिक्शा नहीं था.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 9:15 PM

किशनगंज.सदर थाना क्षेत्र में दो ईरिक्शा की चोरी का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है. पहली ई-रिक्शा की चोरी शुक्रवार को हुई. ई रिक्शा सदर थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री ऑफिस के समीप चोरी हुई जहां चालक एक ई-रिक्शा को खड़ा करके खाना खाने चले गए. वापस आया तो ईरिक्शा नहीं था. कोचाधामन का रहने वाला मोहीब आलम शुक्रवार को अपने ई रिक्शा में एक व्यक्ति को किराए पर बैठा कर किशनगंज रजिस्ट्री ऑफिस आया था. वहीं चार फरवरी को सदर थाना क्षेत्र के बेलवा बाजार से आमलझाड़ी के रहने वाले मोहम्मद जेनूल ने ईरिक्शा चोरी होने का मामला सदर थाने में दर्ज करवाया है. ई रिक्शा मालिक जैनुल ने बताया कि अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर घर से बेलवा बाजार करने गया था. सड़क किनारे अपने बच्चे को गाड़ी में बैठाकर सामान खरीद रहा था. कुछ देर बाद वापस आने पर देखा ई रिक्शा और बच्चा दोनों नहीं है. कुछ देर बाद किसी ने फोन करके बताया उसका बच्चा बंगाल के पंजीपारा में है वहां पहुंचने पर बच्चा तो मिल गया लेकिन ई-रिक्शा नहीं मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version