पौआखाली में शटरतोड़वा गिरोह सक्रिय, मोबाइल व किराना दुकान से लाखों की चोरी

चोरों ने नगर बाजार स्थित हनुमान मंदिर के समीप एवं गुदड़ी बाजार स्थित दो अलग- अलग दुकानों में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 8:38 PM
an image

पौआखाली. पौआखाली नगर पंचायत में शटर तोड़वा गिरोह की सक्रियता से व्यवसायी वर्ग काफी चिंतित है. दरअसल, गुरुवार की देर रात अज्ञात चोरों ने नगर बाजार स्थित हनुमान मंदिर के समीप एवं गुदड़ी बाजार स्थित दो अलग- अलग दुकानों में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने रातभर हुई तेज बारिश का फायदा उठाते हुए हनुमान मंदिर के समीप मेन रोड से सटे सुनील कुमार मंडल के मोबाइल फोन की दुकान के शटर का ताला तोड़कर वीवो, रीयलमी, ओप्पो, वन प्लस जैसी कंपनियों की 26 कीमती स्मार्टफोन की चोरी कर ली है जिसकी कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई गई है. तो वहीं दूसरी ओर गुदड़ी बाजार में कृष्ण कुमार चौधरी की किराने की दुकान के शटर का भी ताला तोड़कर चोरों ने एक कार्टून में पैक 24 बंडल फ्लैक सिगरेट की चोरी कर ली है जिसकी कीमत करीब 78 हजार रुपए है. साथ में गल्ला का ताला तोड़कर उसके अंदर रखे करीब दो हजार रुपयों की भी चोरी कर ली है. पीड़ित व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि चोरों ने बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया है और अंदर डिस्प्ले के पास लगे डीवीआर को खोलकर साथ ले गए हैं. उधर रात ही घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्र घटना स्थल पहुंचकर बाजार की पहरेदारी में लगे चौकीदारों से जानकारी हासिल की. वहीं शुक्रवार अहले सुबह पुनः मोबाइल फोन दुकान में चोरी की वारदात की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष दुकान में पहुंचकर पीड़ित व्यवसायी सुनील कुमार मंडल से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली है. पुलिस को दोनों ही दुकानों के पास से चोरों द्वारा इस्तेमाल किये गए लोहे के औजार मिले हैं. थानाध्यक्ष ने कहा है कि मामले में पीड़ित व्यवसायी सुनील कुमार मंडल के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस टावर डंप लोकेशन तकनीक की सहायता एवम हिस्ट्री शीटर चोरों की कुंडली खंगालकर मामले के जल्द उद्भेदन की कोशिश में लगी है. वहीं गौरतलब है कि हाल ही में नगर के रसिया रोड स्थित कॉलोनी बस्ती में गूंजा ज्वेलर्स शॉप की दीवार काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसका उद्भेदन पुलिस ने कुछ ही दिनों में कर लिया था. किंतु गुरुवार को पुनः चोरी की बड़ी वारदातों के बाद स्थानीय व्यवसायी कृष्ण कुमार चौधरी, महेंद्र सोमानी, धनपति सिंह, संजीव साह आदि ने बाजार की रात्रि पहरेदारी में इसे चूक मानते हुए रोष व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version