पोठिया. पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के दामलबाड़ी बाजार के समीप चोरों ने दो घरों में लाखों का सामान चुरा लिया. चोरी की सूचना पर पहाड़कट्टा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. चोर लाखों के आभूषण सहित नगद रुपये भी ले गए. गृही स्वामी शिक्षक राजीव कुमार ने बताया कि हम सभी रात को सोने चले गए ।जब सुबह घर में बिखरे पड़े समानों को देखा तो होश उड़ गये.आलमारी में रखें आभूषण और रुपये गायब थे. गृह स्वामी ने बताया लगभग दस भर सोना तथा चांदी के जेवरात भी थे,साथ ही दो लाख रुपये नगद भी चोरी कर ले गये.थानाध्यक्ष ने बताया मामले में पीड़ित द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है