13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम में दिख रहा बदलाव, दिसंबर में नहीं है ठंड का असर

दिसंबर का महीना आधा निकल गया है, लेकिन अभी भी दिन के कुछ समय में गर्मी महसूस की जा रही है. इस साल दिसंबर में भी तापमान असामान्य रूप से ज्यादा है.

ठाकुरगंज. दिसंबर का महीना आधा निकल गया है, लेकिन अभी भी दिन के कुछ समय में गर्मी महसूस की जा रही है. इस साल दिसंबर में भी तापमान असामान्य रूप से ज्यादा है. बताते चलें कि ठंड के मौसम दिसंबर में रात में भले ही ठंड महसूस हो रही है, लेकिन सुबह होते ही ठंड गायब हो जा रही है. दिसंबर की शुरुआत में ही सर्दी कहर बरपाना शुरू कर देती है. चारों ओर ठंडी हवाएं प्रवाहित होती है. आसमान कोहरे की चादर से ढका रहता है. लेकिन साल 2024 के आखिरी महीने दिसंबर का आधा महीना बीत चूका है और पौष महीने का आगमन हो चूका है. लेकिन इलाके में सर्दी की रफ्तार काफी धीमी है. इधर, इस रंग बदलते मौसम का असर व्यवसायियों पर देखने को मिल रहा है. एक ओर जहां ठंड के दस्तक देते ही गर्म कपड़ाें की मांग बढ़ जाती है. जिन दुकानों पर गर्मियों के समय सूती कपड़ाें की बिक्री होती है, वहीं ठंड के समय गर्म कपड़ाें के नये-नये कलेक्शन लगा दिए जाते हैं, जो लोगों की अपनी ओर आकर्षित करते हैं. वहीं व्यवसायियों द्वारा गर्म कपड़े की दुकानें तो लगा दी गयीं हैं, लेकिन बदलते मौसम के बीच गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए ग्राहक कुछ खास रूची नहीं दिखा रहे हैं, जिसकी वजह से व्यवसायियों को सिर्फ निराशा ही हाथ लग रही है. हालांकि दिसंबर महीने के शुरुआती दिनों में ठंड का असर देखने को मिला था, उस समय व्यवसायियों की अच्छी बिक्री थी. वहीं व्यवसायियों ने उम्मीद भी जताई थी कि अच्छी खासी बिक्री होगी, लेकिन बदलते मौसम ने उनके माथे पर सिकन की लकीरें डाल दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें