बैंक शाखाओं में पार्किंग की व्यवस्था नहीं, सड़कों पर वाहन पार्क करने को विवश ग्राहक, जाम से लोग परेशान

सड़कों पर वाहन पार्क करने को विवश ग्राहक, जाम से लोग परेशान

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 7:56 PM

ठाकुरगंज नगर स्थित बैंक शाखाओं के पास वाहन पार्किंग के लिए व्यवस्था न होने से बैंक में आने वाले ग्राहकों को सड़क किनारे वाहन खड़े करने पड़ते हैं. बैंक के सामने सड़क किनारे दोपहर तक इतने वाहन जमा हो जाते हैं कि दूसरे वाहन और लोगों का निकलना मुश्किल होता है. बैंक के आसपास दुकानदार और राहगिरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सड़क पर वाहन रखने से जाम के हालात तो बनते ही हैं. साथ ही दुकानदारी भी प्रभावित होती ह और ग्राहकों को भी आने-जाने में कठिनाई होती है. पोस्टऑफिस हो या बैंक पार्किंग की सुविधा न होने के मामले में न प्रबंधन का ध्यान है और न ही नगर पंचायत व पुलिस प्रशासन का. ठाकुरगंज के अधिकांश बैंक मुख्य रूप से सड़क किनारे ही हैं जिनमें पार्किंग की सुविधा न होने के कारण ग्राहक और बैंक स्टाफ द्वारा वाहन रोड किनारे ही पार्क किए जाते हैं. आमजनों की माने तो इन बैंकों का व्यापार करोड़ों का है पर ग्राहकों के लिए पार्किंग की सुविधा नहीं है . ऐसे में ग्राहक मजबूरन आधी सड़क तक पार्किंग बना लेते हैं वही बैंकों को भी बस अपने कारोबार से सरोकार है, ग्राहकों की सुविधा के प्रति वे गंभीर नहीं हैं खास बात यह है कि इस समस्या की ओर बैंक प्रबंधन भी ध्यान नहीं दे रहा . बताते चले इन दिनों बैंकों में लोगों की खासा भीड़ उमड़ रही है. बैंकों में इस भीड़ से आमजन को भी परेशान होना पड़ रहा है. कारण, शहर के किसी भी बैंक में पार्किंग व्यवस्था नहीं है. बैंकों में प्रतिदिन सैकड़ों ग्राहक राशि जमा करने व निकालने के लिए आते हैं. ऐसे में किसी भी बैंक में वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. इस कारण लोगों को वाहन मार्ग पर ही खड़े करना पड़ता है.

किन बैंकों में क्या हालात

एसबीआई, ठाकुरगंज शाखा:

भारतीय स्टेट बैंक के सामने सड़क की चौड़ाई बारह फीट की है. बैंक में आने वाले उपभोक्ताओं के वाहनों के कारण दिन में सड़क सिर्फ पांच फीट ही शेष रह जाती है. बैंक के पास वाहनों के लिए पार्किंग का कोई इंतजाम नहीं है. इस वजह से यहां ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. दिन में कई बार वाहनों की कतार मस्तान चोक तक पहुंच जाती है हालांकि बैंक में कार्यरत कर्मचारी तो बैंक परिसर में अपना वाहन पार्क कर देते हे लेकिन दिक्कत आम उपभोक्ता को उठानी पड़ रही है.

ग्रामीण बैंक

यह बैंक सोनार पट्टी रोड पर ही स्थित है. पहले तल्ले पर अवस्थित इस बैंक में उपभोक्ताओं को वाहन रखने के लिए पार्किंग का कोई इंतजाम नहीं किया गया है. इस कारण लोगों को परेशानी हो रही है. हर दिन बैंक आने वाले उपभोक्ता को अपनी ही जिम्मेदारी पर बाहर गाड़ी रखकर बैंक में काम के लिए जाना पड़ रहा है. इस कारण सोनार पट्टी रोड हमेशा जाम रहता है.

बैंक ऑफ़ बड़ौदा :

ब्लाक रोड पर अवस्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ब्रांच में भी उपभोक्ताओं को पार्किंग की समस्या से जूझना पड़ता है .मुख्य सड़क पर अवस्थित इस शाखा में सडक पर ही वाहन लगाने को आम उपभोक्ता विवश है . हालात यह हो जाता हे की बैंक के मुख्य द्वार जो भी गाडिया लगा कर लोग जाम कर देते हे. जिससे आम आदमी को तो तकलीफ होता है लेकिन ऐसे ही मौके का फायदा अपराधी उठाते हेव्, कई बार सड़क पर वाहन लगाने से वाहन चोरी की घटना भी हो चुकी है. बैंक प्रबंधन पार्किंग के लिए कोई रूचि भी नहीं रखता.

पोस्ट ऑफिस का भी यही हाल :

बैंक तो छोडिये पोस्ट ऑफिस का भी हाल बुरा है. ठाकुरगंज मुख्य बाजार में अवस्थित पोस्ट ऑफिस में तो गेट तक वाहनों के खड़ा रहने के कारण परिसर में आसानी से लोग घुस भी नहीं पाते. वही सडक जाम रहने से बाजार आने वाले आम लोग भी इस जाम से परेशान रहते है.

नियमानुसार पार्किंग की व्यवस्था जरूरी :

अधिवक्ता बलराम साह ने कहा कि बैंकों के पास पार्किंग के लिए जरूरी जमीन होना अनिवार्य है. शहर में सड़कों पर अक्सर जाम की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ता है. बैंक के सामने लोग सड़क पर वाहन पार्क कर देते हैं. इससे लोगों को बहुत परेशानी होती है. वहीं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि खलिक अंसारी ने कहा कि हर बैंक में पार्किंग की सुविधा होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version