बिहार में सरकार नाम की चीज नहीं, छात्रों के साथ हो रहा अन्याय – अख्तरूल

एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर से विधायक अख्तरुल ईमान ने सोमवार को पत्रकार वार्ता कर कहा कि जनस्वराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को थप्पड़ मारे जाने की बात सामने आ रही है अगर ऐसा किया गया है तो यह बहुत ही गलत बात है. यह थप्पड़ प्रशांत किशोर को नहीं बल्कि लोकतंत्र को मारा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 7:33 PM

किशनगंज.बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी संस्थापक प्रशांत कुमार की गिरफ्तारी के बाद राजनीति गर्म हो चुकी है. एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर से विधायक अख्तरुल ईमान ने सोमवार को पत्रकार वार्ता कर कहा कि जनस्वराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को थप्पड़ मारे जाने की बात सामने आ रही है अगर ऐसा किया गया है तो यह बहुत ही गलत बात है. यह थप्पड़ प्रशांत किशोर को नहीं बल्कि लोकतंत्र को मारा गया है. उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा बिहार सरकार को भुगतना पड़ेगा. नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में आंदोलन करने की सबको छूट है “क्या सरकार गंगा जल से धुली हुई है ? “. प्रदेश अध्यक्ष श्री इमाम ने कहा कि बीपीएससी के चेयरमैन पर खुद कई आरोप लगे हुए है और सरकार दमनकारी नीति अपना रही है इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थी जिनके कंधे पर कल बिहार की व्यवस्था होगी उनके साथ यह अन्याय नहीं होना चाहिए और फिर से परीक्षा लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि परीक्षा को लेकर जो भी लड़ाई अभ्यर्थियों और राजनैतिक दलों के द्वारा लड़ी जा रही है उसका वह पूरी तरह समर्थन करते है. प्रदेश अध्यक्ष श्री ईमान ने कहा कि बिहार में सरकार सभी मोर्चों पर विफल साबित हो रही है और अफसरशाही हावी है. उन्होंने राज्य सरकार पर डंडे के बल पर सरकार चलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बेटी पढ़ाओ और बेटी बढ़ाओ की बात करने वाली सरकार में बेटियों पर लाठी बरसाई जा रही है. इस घटना में एक बेटी आईसीयू में भर्ती है. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी पार्टी साथ खड़ी है. प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने कहा कि 2025 में एनडीए सरकार का जाना तय है. बिहार की जनता अब अपना मन बना चुकी है और इस सरकार की विदाई है. इस मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष इसहाक आलम, नसीम अख्तर सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version