9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज़िले में एक भी नहीं डेंगू के मरीज, फिर भी बचाव एवं सुरक्षित रहने के लिए जागरूकता जरूरी

सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने पर्व त्योहार के दौरान सूबे सहित बाहरी राज्यों से लौट रहे प्रवासियों के मामले में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है.

राज्यव्यापी अलर्ट के बाद जिले में डेंगू को लेकर बढ़ायी गयी सतर्कता पीएचसी स्तर पर डेंगू के नि:शुल्क जांच व इलाज का हुआ इंतजाम सदर अस्पताल में बना विशेष डेंगू वार्ड किशनगंज.डेंगू को लेकर राज्यव्यापी अलर्ट के बाद जिले में इसे लेकर सतर्कता बढ़ा दी गयी है. सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने पर्व त्योहार के दौरान सूबे सहित बाहरी राज्यों से लौट रहे प्रवासियों के मामले में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. किसी व्यक्ति में रोग संबंधी किसी तरह का लक्षण मिलने पर समुचित इलाज का तत्काल इंतजाम सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. प्रमुख चिकित्सा संस्थानों व संवदेनशील जगहों पर डेंगू रोधी उपायों के तहत फोगिंग का आदेश दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने कहा है कि ज़िले में डेंगू की रोकथाम को लेकर जिला स्तर पर आवश्यक रूप से कार्य किया गया है. ज़िले में अगर कोई डेंगू का मरीज मिलता है तो उसका उपचार अविलंब प्रारंभ कर दिया जायेगा . यदि मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता हो तो तत्काल मच्छरदानीयुक्त विशेष डेंगू वार्ड में ही भर्ती करा कर उसका इलाज़ सुनिश्चित किया जायेगा. जांच व इलाज का है समुचित इंतजाम जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने बताया कि जिले में वर्त्तमान में एक भी डेंगूके मरीज नही है वही डेंगू के इलाज को लेकर जिले में समुचित इंतजाम उपलब्ध है. पीएचसी स्तर पर डेंगू की जांच व इलाज का इंतजाम है. यह पूरी तरह नि:शुल्क है. गंभीर मरीजों के लिये जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में विशेष डेंगू वार्ड संचालित किया जा रहा है. सभी जगहों पर प्लेटलेट्स जांच की सुविधा है. प्लेटलेट्स की आवश्यकता होने पर मरीजों को मेडिकल कॉलेज पूर्णिया व भागलपुर लाने ले जाने के लिये नि:शुल्क एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध है . डेंगू को लेकर विभाग पूरी तरह अलर्ट सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि शरीर में असनीय दर्द व तेज बुखार डेंगू के सामान्य लक्षणों में से एक है. ऐसे किसी भी लक्षण दिखने पर नजदीकी अस्पताल में डेंगू की जांच कराना जरूरी है. उन्होंने कहा कि डेंगू को लेकर विभाग पूरी तरह अलर्ट है. प्रभावित गांव ही नहीं, संभावित अन्य जगहों पर फोगिंग कराया जा रहा है. इससे संबंधित सभी जरूरी दवाएं चिकित्सा संस्थानों को उपलब्ध करा दिया गया है. डीपीएम स्वास्थ्य डॉ मुनाजिम ने कहा कि जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों को अलर्ट किया गया है. चिकित्सा पदाधिकारी को अपने स्तर से डेंगू के मामलों पर नजर बनाये रखने को कहा गया है. इससे संबंधित मामलों की नियमित समीक्षा की जा रही है. ताकि डेंगू के प्रसार को हर हाल में नियंत्रत किया जा सके. ज़िले में मिले डेंगू के एक भी मरीज नही ,फिर भी बचाव एवं सुरक्षित रहने के लिए जागरूकता जरूरी सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि जिले में डेंगू के एक भी मरीज नही ,फिर भी बचाव एवं सुरक्षित रहने के लिए जागरूकता जरूरीहैं. आजकल का मौसम भी डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर के अनुकूल होता है. मौसम ठंडा होने पर मच्छर लगने शुरू हो जाते हैं. लिहाजा दिवाली तक विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. घर में मच्छर रोधी स्प्रे सहित सफाई करते रहें. छोटे-छोटे नौनिहालों का शरीर पूरी तरह कपड़े से ढकने की जरूरत होती है. घर से बाहर खेलने के लिए भेजना हो तो हाथ व पैरों पर मच्छर रोधी क्रीम लगाने के बाद ही भेजने का प्रयास करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें