पूर्णिया से आये डॉग स्क्वायड टीम की छापेमारी से हड़कंप

प्रखंड के कई जगहों पर गलगलिया थाना तथा पूर्णिया से आई डॉग स्क्वायड की टीम के द्वारा शराब के विरूद्ध गहन छापेमारी अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 10:16 PM

गलगलिया. रविवार को गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में गलगलिया बाजार, सहनी टोला, गलगलिया निचान बस्ती दरभंगिया टोला ,बेसरवाटी बीरानगच्छ आदि जगहों पर गलगलिया थाना तथा पूर्णिया से आई डॉग स्क्वायड की टीम के द्वारा शराब के विरूद्ध गहन छापेमारी अभियान चलाया गया. अवैध शराब के विरूद्ध छापेमारी होने पर शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया. गुप्त सूचना मिली थी कि गलगलिया निचान बस्ती, सहनी टोला तथा दरभंगिया टोला बेसरवाटी वीरानगच्छ में अवैध रूप शराब माफियाओं के द्वारा शराब बेचा जा रहा है. जिसके विरूद्ध यह अभियान चलाया गया था जिसमें वीरानगच्छ में कुआं से लगभग 300 लीटर जावा शराब नष्ट किया गया. बिहार बंगाल की सीमा पर भी पूर्णिया से आई डॉग स्क्वायड की टीम ने हर एक आने जाने वाले वाहनों की गहन तलाशी ली. उसके बाद गलगलिया मद्यनिषेध चेक पोस्ट पर डॉग स्क्वायड टीम के द्वारा हर एक आने-जाने वाले वाहनों को घंटों तक तलाशी ली. तलाशी के दौरान किसी भी वाहन से शराब नहीं पायी गयी. डॉग स्क्वायड टीम के छापामारी में गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version