19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही परिवार के तीन बच्चों की रहस्यमयी मौत से मचा कोहराम

दिघलबैंक प्रखंड के जागीर पदमपुर पंचायत अंतर्गत कटहलबाड़ी में एक ही परिवार के तीन बच्चों की अचानक और रहस्यमयी मौत से क्षेत्र में शोक का माहौल है.

जिला पदाधिकारी ने लोगों से शांत रहने की अपील की

स्वास्थ्य विभाग की टीम पिछले दो दिनों से गांव में कर रही है कैंपकिशनगंज. जिले के दिघलबैंक प्रखंड के जागीर पदमपुर पंचायत अंतर्गत कटहलबाड़ी में एक ही परिवार के तीन बच्चों की अचानक और रहस्यमयी मौत से क्षेत्र में शोक का माहौल है. घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पदाधिकारी विशाल राज ने स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम के साथ गांव का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे शांत रहें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें.

जिला स्वास्थ्य समिति और प्रशासन ने तुरंत स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया, जहां मृतक बच्चों के सैंपल लेकर जांच के लिए पटना भेज दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सैंपल की विस्तृत जांच के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल, मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन संक्रामक रोग या अन्य संभावित कारणों पर जांच की जा रही है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम विगत दो दिनों से गांव में मौजूद है और सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है.

चौथे बच्चे की हालत बिगड़ी, चिकित्सकों ने किया रेफर

सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि इसी परिवार का चौथा बच्चा, जिसे पहले स्थानीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था, बाद में परिवार के द्वारा घर ले आया गया. घर पर स्वास्थ्य जांच के दौरान बच्चे की स्थिति ठीक नहीं पाई गई, जिसके बाद चिकित्सकों की टीम ने उसे बेहतर उपचार के लिए एंबुलेंस से आईजीएमएस रेफर किया है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने परिवार से आग्रह किया है कि बच्चे की स्थिति पर विशेष ध्यान दें और तुरंत इलाज कराएं.

स्थिति पर जिला प्रशासन की कड़ी निगरानी

सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि इस दुखद घटना के बाद, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने गांव में अतिरिक्त सतर्कता बरती है और लगातार स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं. जिला प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि मृत्यु के कारणों की गहन जांच की जा रही है, और जल्द ही स्थिति को लेकर आवश्यक कदम उठाये जायेंगे ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें