जन्माष्टी व चेहल्लुम पर थी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था
जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व चेहल्लुम पर्व को लेकर सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे.
किशनगंज.जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व चेहल्लुम पर्व को लेकर सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. सोमवार को दो सौ से ज्यादा चिन्हित जगहों, महत्वपूर्ण चौक चौराहों, मंदिरों के बाहर व चेहल्लुम के जुलूस वाले रास्ते पर एहतियातन दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. किशनगंज शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 60 से ज्यादा स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी. जिला प्रशासन के द्वारा सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. जिला नियंत्रण कक्ष में पालीवार कर्मी तैनात किए गए थे. डीएम तुषार सिंगला व एसपी सागर कुमार अपने कनीय अधिकारियों से व्यवस्था की जानकारी ले रहे थे. रविवार से ही चिन्हित मंदिरों में पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी. एसडीएम, एसडीपीओ गौतम कुमार व सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार व्यवस्था का जायजा ले रहे थे. यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाये जाने को लेकर मुख्य चौक-चौराहों पर यातायात नियंत्रण बोर्ड लगाए गए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है