किशनगंज.जिले में लोकस्था के महापर्व छठ पर्व को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. शहर सहित जिले में पर्व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया. बार कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. गुरुवार की सुबह से ही प्रशासन व पुलिस के वरीय अधिकारी लगातार छठ घाटों का मुआयना कर रहे थे. एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह सहित वरीय अधिकारी छठ घाटों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे. डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार लगातार व्यवस्था पर नजर बनाए हुए थे. जिले के 380 छठ घाटों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के दी गई है. किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र व प्रखंड में 72 घाटों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. वहीं ट्रैफिक को लेकर शहर में जहां जहां घाट हैं उसके पास वाली सड़क पर शाम व सुबह में वाहनों का आवागमन वर्जित रहा. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टीम लगातार सतर्क दिखी. जिला आपदा कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया था. भीड़ वाले छठ घार्टी में विशेष रूप से निगरानी बरती जा रही थी. शहर में जहां – जहां भीड़ वाले घाट थे उसके पास वाली सड़क में शाम तीन घंटे व सुबह में वाहनों का आवागमन वर्जित था. केवल व्रतियों के लिए घाट के पास जाने के लिए ई- रिक्शा वर्जित नहीं था. साईबर सेल, सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म व्हाट्सएप, फेसबुक आदि पर निगरानी रखे हुए थी. छठ पर्व के दौरान अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की विशेष नजर थी. किसी प्रकार की अफवाह न फैले इस पर पुलिस लगातार निगरानी बरतेगी. किशनगंज शहर के विभिन्न छठ घाटों का एसडीओ लतीफूर रहमान अंसारी, डीसीएलआर शिव शंकर पासवान और सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार लगातार निरीक्षण कर रहे थे. यातायात थानाध्यक्ष धन प्रसाद ट्रैफिक व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे. वहीं अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार, अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, अंकित कुमार, रवि शंकर कुमार, स्वाति पटेल, अन्नू कुमारी सहित पुलिस पदाधिकारी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर का गश्त लगा रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है