मुहर्रम को ले सुरक्षा के थे पुख्ता इंतेजाम, डीएम-एसपी स्वयं पल-पल का ले रहे थे जायजा

जिले में मुहर्रम पर्व को लेकर एहतियातन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. बुधवार को सुरक्षा को लेकर संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 7:59 PM

किशनगंज.जिले में मुहर्रम पर्व को लेकर एहतियातन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. बुधवार को सुरक्षा को लेकर संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी. डीएम तुषार सिंगला और एसपी सागर कुमार, एसडीएम व एसडीपीओ से पल पल की स्थिति की जानकारी ले रहे थे. इधर एसडीएम और एसडीपीओ लगातार शहर का मुआयना करते रहे. गांधी चौक में एसडीएम लतिफ़उर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार व सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार मौजूद थे. अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित करने और कार्रवाई के लिए पुलिस की साइबर सेल लगातार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म व्हाट्सअप, फेसबुक आदि पर नजर रखी हुई थी. पूर्व में जहां जहां विवाद हुआ था वहां विशेष रूप से सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. वरीय अधिकारी भी लगातार इन स्थानों की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे. इस दौरान दंगा रोधक टीम, क्यूआरटी , पैंथर टीम अलर्ट मोड पर थी. विधि व्यवस्था की समस्या को देखते हुए हेलमेट ,बॉडी प्रोटेक्टर,आँशु गैस व लाठियों के साथ पुलिस कर्मी चौक चौराहों में मुस्तैद रहें. आपात स्थिति में असामाजिक तत्वों से निपटे जाने को लेकर भी व्यवस्था की गई इस दौरान सभी थाना क्षेत्रों में चिकित्सा दल को अलर्ट पर रखा गया था. मालूम हो कि मोहर्रम के एक दिन पूर्व मंगलवार की देर शाम से देर रात्रि तक एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार व थानाध्यक्ष संदीप कुमार शहर के कई मोहल्लो की गलियों में भी स्थिति का जायजा ले रहे थे. रात्रि में ही डीएम व एसपी स्वयं शहर की स्थिति का जायजा लेने निकले थे. डीएम व एसपी चौक चौराहों पर डियूटी पर लगाये गए अधिकारियों की भी पड़ताल कर रहे थे. रेलवे गेट पर तैनात आरपीएफ अधिकारी व जवान प्रतिनिधि, किशनगंज मुहर्रम जुलूस के दौरान बुधवार को शहर के सभी मुख्य रेलवे गेट पर आरपीएफ के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.शहर में कई अखाड़ा रेलवे गेट से होकर भी गुजरता है. इस कारण एहतियातन धर्मगंज, केलटैक्स चौक, खगड़ा रेल गुमटी के पास आरपीएफ की प्रतिनियुक्ति की गई थी.आरपीएफ निरीक्षक एच के राय व आरपीएफ के अन्य अधिकारी स्वयं मौके पर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version