Loading election data...

छठ घाटों पर रहेगी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था, एसडीआरएफ की टीम की भी होगी तैनाती: एसपी

छठ पूजा को लेकर शहर सहित जिले के छठ घाटों में सुरक्षा व्यवस्था का विशेष रूप से ख्याल रखा जाएगा. इसे लेकर एसपी सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 7:48 PM

किशनगंज.छठ पूजा को लेकर शहर सहित जिले के छठ घाटों में सुरक्षा व्यवस्था का विशेष रूप से ख्याल रखा जाएगा. इसे लेकर एसपी सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. एसपी सागर कुमार ने मंगलवार को बताया कि छठ पर्व को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पड़ताल करते हुए व्यवस्था की जा रही है. किसी भी छठ घाट पर आपत्तिजनक वस्तु न हो इसके लिए विशेष रूप से निगरानी बरती जाएगी. घाटों पर साफ सफाई की भी व्यवस्था की जा रही है. गहरे नदी वाले घाटों में एसडीआरएफ की टीम की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. मंगलवार शाम से चिन्हित स्थलों पर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. सुरक्षा कारणों से कहीं पर भी चचरी पुल बना हुआ है तो उस पर आवागमन रोकते हुए उसे बंद करवाया जाएगा ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो. एसपी श्री कुमार ने कहा कि घाट के पास व्यस्त कोई पुल है तो वहां दोनों तरफ से संवाद स्थापित कर वाहनों को एक तरफ से बारी बारी से निकाला जाएगा ताकि जाम की स्थिति न बने. एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म में हर गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है. कोई भी बेवजह आपत्तिजनक मैसेज पोस्ट न करे. ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी यातायात थाना की पुलिस को सतर्कता बरतते हुए संभावित स्थानों में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया गया है. पर्व के दौरान नगर थाना सहित जिले में कहां कहां जाम की स्थिति बन सकती है यह भी पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version