ईद के दौरान रहेगी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था, 238 स्थानों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी रहे्ंगे तैनात
किशनगंज जिला में ईद पर्व को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे.
प्रतिनिधि, किशनगंजजिला में ईद पर्व को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा को लेकर 238 स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. पर्व के एक दिन पूर्व बुधवार से ही मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. किशनगंज प्रखंड में 45 से ज्यादा स्थानों में, कोचाधामन प्रखंड में 17, बहादुरगंज में 32, दिघलबैंक में 21, गरवनडांगा थाना क्षेत्र में 5, कोढोबारी थाना क्षेत्र में 6 ठाकुरगंज प्रखंड में 24, गलगलिया थाना क्षेत्र में 9 ,पाठामारी थाना क्षेत्र में 6, क़ुर्लिकोट थाना क्षेत्र में 9, सुखानी थाना क्षेत्र में 10,पोठिया प्रखंड में 39 व टेढ़ागाछ प्रखंड में 17 स्थानों मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है. शहर में 18 से ज्यादातर विशेष सतर्कता वाले स्थल को चिन्हित किया गया है. वहीं सोशल मीडिया पर भी पुलिस की विशेष नजर रहेगी. इसके लिए साइबर सेल सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म व्हाट्सएप, फेसबुक आदि पर निगरानी बरती जाएगी. किसी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. जिला आपदा कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. वही प्रखंडो में प्रखंड मुख्यालय के थाना परिसर में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. एसपी सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा है कि पर्व को लेकर अपने अपने थाना क्षेत्रों में पूरी तरह से सतर्कता बरतेंगे.