चोरी की अपाची बाइक के साथ चोर गिरफ्तार

पोठिया व पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र में हो रही बाइक चोरी की वारदातों पर लगाम लगाते हुए छत्तरगाछ कैंप पुलिस ने एक युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 7:38 PM

किशनगंज. पोठिया व पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र में हो रही बाइक चोरी की वारदातों पर लगाम लगाते हुए छत्तरगाछ कैंप पुलिस ने एक युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.दिवा गश्ती के दौरान गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने चोरी की ब्लू- कलर की अपाची बाइक व एक वीवो कंपनी की मोबाइल बरामद की है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ने बताया कि शनिवार दोपहर पुअनि कौशल कुमार के नेतृत्व में निकली दिवा गश्ती के दौरान किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क के अल-एकराम पेट्रोल पंप छत्तरगाछ के समीप वाहन जांच की जा रही थी. इसी दौरान दिन के दो बजे एक युवक अपाची बाइक के साथ तेज गति से आ रहा था. जब उसे रुकने को कहा गया तो युवक बाइक लेकर भागने लगा,परंतु दिवा गश्ती मे मौजूद सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया,और भागने का कारण पूछा गया,परंतु युवक द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं होने पर पुलिस ने वाहन के कागजातों की मांग की,तो युवक ने बाइक चोरी की है इस बात को स्वीकारते हुए बताया कि गुरुवार रात को जावेद पिता पसीर साकिन कुशियारबाड़ी व उसके अन्य साथियों ने यह बाइक उसे दिया था.और कहा कि यह बाइक हमलोगों ने बंगाल से चोरी की है,इसे तुम बेच देना,ओर जो भी पैसा होगा,उसे हम लोग आपस में बांट लेंगे.पुलिस के द्वारा स्थल पर ही दो स्वतंत्र गवाहों के समीप अपाची बाइक के साथ युवक के पास से एक वीवो कंवपर की मोबाइल को बरामद करते हुए जब्ती सूची बनाकर युवक को गिरफ्तार कर छत्तरगाछ कैंव लाया गया. वहीं गिरफ्तार युवक की पहचान अंजर साह 24 वर्ष पिता स्व अमरुल साह साकिन छत्तरगाछ थाना पहाड़कट्टा प्रखंड पोठिया के रूप में हुई है. वहीं इस पूरी मामले में दिवा गश्ती में मौजूद पुअनि कौशल कुमार के द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त होने पर पुलिस ने पहाड़कट्टा थाना कांड संख्या 64/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए रविवार को गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version