बाइक चोरी करते रंगेहाथ पकड़े गये चोर को पुलिस ने भेजा जेल
बहादुरगंज पुलिस ने सोमवार को बाइक चोरी के आरोपित मो इसराइल को न्यायिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया.
बहादुरगंज.बहादुरगंज पुलिस ने सोमवार को बाइक चोरी के आरोपित मो इसराइल को न्यायिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया. इससे पहले रविवार की देर शाम झांसी रानी चौक पर बाइक चोरी करने में लगे उक्त चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा था और बहादुरगंज पुलिस में सौंप दिया. मिली जानकारी के अनुसार दिघलबैंक थाना क्षेत्र के मंगुरा निवासी मो असलम अपनी ग्लैमर बाईक नंबर बी आर 37 एस – 6902 लेकर चिकित्सक के पास इलाज के लिए गया था. इस बीच इलाज करवाने के पश्चात वह झांसी रानी चौक स्थित आये एवं अपनी बाइक खड़ी कर सामने स्थित मिठाई की दुकान में चले गये. इतने में शातिर चोर घटना स्थल पर बाइक चुरा रहा था तभी वाहन मालिक की नजर उसपर पड़ी. हो हल्ला के बीच ही चोर लोगों के हत्थे चढ़ गया. पूछताछ में चोर की पहचान मो इसराइल आलम पिता मो शादिक साकिम पूर्णियां जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार उक्त चोर पर पूर्णियां के खजांची थाना तथा पूर्णियां सदर थाना में मामला दर्ज है. उधर बहादुरगंज पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है