दिघलबैंक थाना परिसर स्थित मंदिर में अब भगवान भी नहीं रहे सुरक्षित, चोरों ने मंदिर से की शिवलिंग की चोरी

thieves stole Shivalinga from the temple

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 8:10 PM
an image

किशनगंज.जिले के दिघलबैंक थाना परिसर स्थित काली मंदिर में स्थापित शिवलिंग क चोरी हो जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार इंडो-नेपाल बोर्डर के समीप स्थित दिघलबैंक थाना परिसर के अंदर स्थित प्राचीन काली मंदिर से शिवलिंग व पूजा के वर्तन के चोरी होने की जानकारी मिली है. इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों को तब हुई जब वे पूजा करने मंदिर गये और शिवलिंग को गायब पाया. जांच की गयी तो पूजा के वर्तन भी गायब थे. इस घटना से श्रद्धालुओं में आक्रोश व्याप्त है. इस मामले को पुलिस गंभीरता से ले रही है और इसकी जांच में जुट गयी है. एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार ने बताया कि एक विक्षिप्त युवक के द्वारा इस घटना का अंजाम दिया गया है. इस मामले में स्थानीय स्तर पर जांच की जा रही है. –

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version