डाक की सेवा के लिए बीबीगंज से तीसरा जत्था अबरखा के लिए रवाना

डाक बम सेवा समिति बीबीगंज टेढ़ागाछ का तीसरा जत्था सोमवारी के लिए बीबीगंज से रविवार को अबरखा कटोरिया के लिए रवाना हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 11:46 PM

टेढ़ागाछ . डाक बम सेवा समिति बीबीगंज टेढ़ागाछ का तीसरा जत्था सोमवारी के लिए बीबीगंज से रविवार को अबरखा कटोरिया के लिए रवाना हुआ. सेवा दल में शामिल सदस्यों ने बताया अबरखा में शिविर लगाकर सोमवार को सेवा दल डाक बम की सेवा करेंगे. उन्होंने बताया सेवा में लगने वाला सामान ठंडा पानी, गर्म पानी, पलाश फूल का शरबत, चाय, ड्राईफ्रुट, केला, सेब, दर्दनाशक टेबलेट, विक्स, स्प्रे बाम से मालिश, ठंडा तेल, पेड़ा, पेठा इत्यादि से डाक बम सेवा समिति के द्वारा सेवा की जायेगी. इस जत्थे को दिनेश फ्यूल सेंटर बहादुरगंज के डीलर व जिप सदस्या खोशी देवी एवं दिनेश प्रसाद मांझी के द्वारा ठंडा पानी और लस्सी पिला कर रवाना किया. सेवादल के व्यवस्थापक परमात्मा साह एवं गोपाल शर्मा ने बताया सेवा में जाने वाले सदस्यों में नारायण साह, रितेश साह, प्रभु साह, प्रमोद साह, जामनी शंकर घोष, संजय कुमार दास, रिंकू कुमार दास, मिंटूचन्द्र शोनकार, मनोज कुमार पंडित, अशोक कुमार पंडित, ड्राइवर मजीब आलम, ऑपरेटर रुपेश साह आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version