Loading election data...

जनता दरबार में तीन मामले निष्पादित

दिघलबैंक थाना परिसर में शनिवार कोजनता दरबार का आयोजन किया गया. जहां थानाध्यक्ष सुमेश कुमार सिंह,अंचलाधिकारी गरिमा गीतिका ने संयुक्त रूप से लोगों की समस्याओं को सुना.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 7:16 PM

दिघलबैंक. दिघलबैंक थाना परिसर में शनिवार कोजनता दरबार का आयोजन किया गया. जहां थानाध्यक्ष सुमेश कुमार सिंह,अंचलाधिकारी गरिमा गीतिका ने संयुक्त रूप से लोगों की समस्याओं को सुना. खास कर भूमि विवाद को लेकर नये कुल सात मामले थे. अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष ने सभी मामले का सुनवाई के बाद तीन मामले का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया.जिसमें दोनों पक्षों की रजामंदी से न्यायिक बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले का निष्पादन किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शेष चार मामलों को अगले शिविर में निष्पादन की कोशिश की जाएगी. सीओ श्री गीतिका ने कहा कि साधारण भूमि विवादों का निबटारा आसानी से संभव है. इसके लिए दोनों पक्षों को थोड़ी उदारता व ईमानदारी दिखाने की जरूरत है. प्रशासन की कोशिश है कि छोटे मोटे भूमि विवादों का निबटारा कर दिया जाए ताकि यह लड़ाई झगड़े की भविष्य में वजह नहीं बन सके.ऐसे विवादों के निबटारे के लिए लोगों को थाने में आयोजित जनता दरबार का लाभ उठाना चाहिए. गौरतलब है कि प्रत्येक शनिवार को आपसी भूमि विवाद को लेकर जिलाधिकारी के दिशा निर्देश पर जनता दरबार का आयोजन कर मामलों का अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष व राजस्व कर्मचारी मिलकर जांच पड़ताल कर निष्पादन करते है. इसी क्रम में शनिवार को जनता दरबार में जमीनी विवाद से जुड़े आठ मामलों पर सुनवाई की गई थीं. जनता दरबार में फरियादियों की काफी भीड़ मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version