किशनगंज. महिला थाना परिसर में शनिवार को पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार महिला थाना अध्यक्ष सुनीता कुमारी, समाजसेवी सह अधिवक्ता डॉ फरजाना बेगम एवं अन्य सदस्यों के द्वारा परामर्श केंद्र में पारिवारिक मामलों का निष्पादन किया गया. परामर्श केंद्र में कुल 9 मामले आए जिसमें परामर्श किया गया. इसमें तीन मामलों का निष्पादन सुलह के आधार पर किया गया. वहीं बाकी बचे 6 मामलों में अगली तिथि दी गयी. परामर्श केंद्र में घरेलू हिंसा के मामलो के अलावे दहेज उत्पीड़न और शादी करने के बाद विदाई नहीं ले जाने का मामले सामने आए. राहत संस्था की निदेशक फरजाना बेगम ने बताया कि महिला परामर्श केंद्र में पारिवारिक मामलों को समाप्त कराया जाता है ताकि सब का जीवन खुशहाल रहे किसी के भी घर में वाद विवाद ना हो. इस दौरान घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में भी जानकारी दी गयी और जागरूकता किया गया. उन्होंने बताया कि कई ऐसी महिलाएं थी जो पति इसके प्रताड़ना से परेशान होकर यहां आई थी शादी करने के बाद भी उसे अपने घर ससुराल नहीं ले जा रहे थे. इस कारण महिला बेहद परेशान दिखी और कई तरह के मामला भी आए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है