प्रभावित गांव का डीएम विशाल राज ने किया दौरा, ग्रामीण से ली जानकारी दिघलबैंक. प्रखंड के जागीर पदमपुर पंचायत अंतर्गत कटह लबाड़ीमें तीन बच्चों की मौत एक अज्ञात बीमारी से हो गई है. लेकिन अभी तक बीमारी की असली वजह का पता नहीं चल पाया है. गांव में मेडिकल टीम और एंबुलेंस तैनात हैं. इसकी जानकारी मिलने पर जिला पदाधिकारी विशाल राज गांव का दौरा किया और सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिये. जिला व प्रखंड के स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप किये हुए है. जिन बच्चों की मौत हुई है उनमें उजमा नसरीन पिता अबुल कासिम,रिफत परवीन पिता मो खालिद और नफीस आलम पिता अब्दुल हकीम शामिल है. वहीं एक बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसे स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. उधर घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और पीड़िता परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है. हालांकि चिकित्सा विभाग तीन मौतों की ही पुष्टि कर रहा है. वहीं लगातार तीन बच्चों के मौत के बाद कटहलबाड़ी गांव मे भय का माहौल बना हुआ है. जिला पदाधिकारी का संदेश,शांत रहें, स्थिति नियंत्रण में है दिघलबैंक प्रखंड में इस घटना के बाद डीएम श्री विशाल राज ने ग्रामीणों से कहा कि वे किसी प्रकार की अफवाहों से बचें और स्थिति को शांतिपूर्ण बनाए रखें. उन्होंने कहा कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर पूरी नजर रखे हुए हैं और किसी को पैनिक की जरूरत नहीं है. विशेष रूप से, उन्होंने अभिभावकों से बच्चों की देखभाल करने, साफ-सफाई बनाए रखने और खान-पान में सावधानी बरतने का आग्रह किया. स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता और मदद के निर्देश सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है. उन्होंने यह भी कहा है कि यदि किसी बच्चे की तबीयत खराब होती है तो तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र या सदर अस्पताल में संपर्क करें. गांव में दो दिनों से कैंप कर रही मेडिकल टीम ने सभी बच्चों का चेकअप किया है और परिवारों को किसी भी स्वास्थ्य समस्या के संकेत को नज़रअंदाज़ न करने की सलाह दी है. स्थिति पर जिला प्रशासन की कड़ी निगरानी सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि इस दुखद घटना के बाद, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने गांव में अतिरिक्त सतर्कता बरती है और लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. जिला प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि मृत्यु के कारणों की गहन जांच की जा रही है, और जल्द ही स्थिति को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है