10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब में नहाने के दौरान डूबने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम

किशनगंज प्रखंड के चकला पंचायत स् फूटानीबस्ती की घटनापरिजनों में कोहराम

फोटो 5, अस्पताल में परिजनों से जानकारी लेते सीओ व थानाध्यक्षफोटो 6 विलाप करते परिजन

फोटो 7 घटनास्थल पर जमा लोग

फोटो 8 तालाब की आल काट कर पानी बाहर निकालता जेसीबी

प्रतिनिधि, किशनगंज

किशनगंज प्रखंड के चकला पंचायत स्थित फूटानीबस्ती में हीरा भट्टा के नजदीक तालाब में नहाने के दौरान तीन बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गयी. तीनों मृतक बच्चों की पहचान दिलशाद आलम उर्फ गोलू उम्र 10 साल पिता जफीर सिंघिया सुल्तानपुर, सहवाग आलम उम्र 12 साल पिता मो सलाम उद्दीन और अली अहमद, उम्र 11 साल पिता अनवर हुसैन निवासी सिंघिया सुल्तानपुर के के रूप में हुई है. दरअसल तीनो बच्चे दोपहर के करीब दो बजे के पास के तालाब में नहाने गए थे जहां पानी करीब दस से बारह फीट गहरा होने की वजह से तीनों बच्चे डूब गए. नजदीक स्थित ईंट भट्ठा के कर्मियों की नजर इन पर पड़ी. इसके बाद सिंहिया सुल्तानपुर स्थित गांव में परिजनों को घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही परिजन व आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे.

स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इस दर्दनाक हादसे की सूचना टाउन थाना पुलिस को दी गई जिसके बाद एसडीएम लतीफूर रहमान अंसारी, थाना अध्यक्ष संदीप कुमार, अंचलाधिकारी राहुल कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद स्थानीय भट्टा के जेसीबी मशीन से तालाब का कच्चा आल काटकर पानी निकाला गया और बच्चों को निकाला गया, लेकिन तब तक तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. वहीं एक बच्चे के शव को परिजन अपने साथ लेकर चले गए जबकि दो बच्चों के शव को पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल लाया गया. घटना के बाद सदर अस्पताल में बच्चों के परिजनों के करुण चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. बच्चों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, साथ ही पूरे गांव में भी मातम पसरा हुआ है.

क्या कहा सीओ

अंचलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि बच्चों के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आगे सनहा दर्ज करने के पश्चात बच्चो के परिजनों को उचित मुआवजा प्रदान किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें