ठाकुरगंज. नदियों व तालाबों में बच्चों के डूबने की घटनायें बढ़ने लगी हैं. रविवार को तीन बच्चों के डूबने का मामला सामने आया है. कुर्लीकोट थानाक्षेत्र स्थित एक ईंट भट्ठा के पास स्थित तालाब में रविवार को नहाने गए तीन बच्चे डूब गये, जिसकी खबर सुनते ही सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचकर खोजबीन में जुट गये. इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्लिकोट थाना के सामने स्थित एक ईंट भट्ठा परिसर में मौजूद तालाब में नहाने गए तीन बच्चे डूब गए. खबर मिलते ही मौके पर अंचलाधिकारी सुचिता कुमारी, कुर्लिकोट थानाध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार के साथ एसडीआरएफ की टीम और एसएसबी की टीम के द्वारा बच्चों को तलाशने की अभियान शुरू किया गया. हालांकि कई घंटे तक छानबीन के बाबजूद बच्चे नहीं मिल पाए. इस संबंध में अंचलाधिकारी सुचिता कुमारी ने बताया कि रविवार की दोपहर सियाल डांगा गांव की सानिया उम्र आट वर्ष पिता फकीर, आशिया लगभग नौ वर्ष पिता मौलाना अब्दुल हाकिम, फिरदौस उम्र लगभग 10 वर्ष पिता बेनु सभी गांव सियाल डांगा के बताए जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है