पौआखाली. पौआखाली नगर पंचायत के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में श्रीराम जानकी विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के संयुक्त तत्त्वाधान में त्रिदिवसीय गायत्री यज्ञ का अनुष्ठान शुक्रवार से प्रारंभ हो गया है. इस अवसर पर प्रातः दस बजे से पूर्वाह्न से देर संध्या तक विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किये गए. अनुष्ठान का प्रारंभ सत्यनारायण पूजन से किया गया. मंदिर के पुरोहित पवन कुमार पाठक के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सत्यनारायण पूजन अनुष्ठान संपन्न किया गया. इसके बाद संध्या बेला में भजन,प्रवचन एवम दीपयज्ञ सहित प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किये गए. आज शांतिकुंज हरिद्वार के वरिष्ठ प्रज्ञापुत्रों द्वारा प्रवचन कार्यक्रम सहित यज्ञ हवन पूजन, दीक्षा संस्कार अनुष्ठान के उपरांत महाप्रसाद का होगा वितरण. वही प्रतिवर्ष श्रीराम जानकी विवाह पंचमी के अवसर पर पौआखाली नगर के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में तीन दिवसीय गायत्री यज्ञ के सफल संचालन को लेकर गायत्री परिवार से जुड़े विमल पोद्दार, कृष्ण कुमार कर्मकार, रामशंकर साह, सुशील कुमार सोमानी, मनोज साह, संतोष साह, रविंद गुप्ता, बादल लाल राय, अनूप माहेश्वरी, घनश्याम गुप्ता आदि सक्रिय हैं. वही यज्ञ में नगर के श्रद्धालुगण उपस्थित होकर आध्यात्म को आत्मसात कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है