उन्नत बकरी पालन के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय में बुधवार को उन्नत बकरी पालन विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय डीन डॉ चंद्रहास एवं प्रतिभागी पशुपालक महिलाओं ने दीप प्रज्वलित कर किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 8:17 PM
an image

किशनगंज.पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय में बुधवार को उन्नत बकरी पालन विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय डीन डॉ चंद्रहास एवं प्रतिभागी पशुपालक महिलाओं ने दीप प्रज्वलित कर किया. अपने उद्घाटन संबोधन में डॉ चंद्रहास ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए उन्नत बकरी पालन के महत्व को बताते हुए पशुपालकों से वैज्ञानिक तरीके से बकरी पालन कर आय एवं रोजगार में वृद्धि की संभावनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि बकरी पालन के दृष्टि से किशनगंज का क्षेत्र बहुत ही उपयुक्त है. वैज्ञानिक तरीके से बकरी पालन करने से बकरियों के मृत्यु दर में कमी आती है एवं उनके वजन में बढ़ोतरी होती है जिसका प्रभाव पशुपालकों के आमदनी के रूप में दिखता है. इस अवसर पर पाठ्यक्रम निदेशक डॉ राजेश कुमार ने बताया कि डीन डॉ. चंद्रहास के नेतृत्व में महाविद्यालय के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर पशुपालकों के लिए बकरी पालन में प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान बकरी पालन से संबंधित आवास की व्यवस्था, बीमारियों से बचाव की व्यवस्था एवं उनके पोषण के साथ-साथ सरकारी योजनाएं एवं बैंक से ऋण (लोन) की प्रक्रिया इत्यादि विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य डॉ. तृप्ति कुमारी, डॉ. कौशलेन्द्र सिंह, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ हेमंत कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version