किशनगंज.उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा शुक्रवार की शाम शराब पीने व शराब बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया. सभी बंगाल से शराब पीकर लौट रहे थे. कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद के निर्देश पर की गई. अभियान में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.
अभियान के दौरान कुकुरबाघी से एक युवक को दो बोतल बियर के साथ, सिंघिया के पास से दो लोगों को 750 एमएल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इसके अलावे गलगलिया चेक पोस्ट, रामपुर चेक पोस्ट व अन्य स्थानों में अभियान चलाया गया.जनता दरबार में तीन मामले निष्पादित
पोठिया . पोठिया थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में सीओ मोहित राज एवं थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार की अगुवाई में आयोजित की गयी. भूमि विवाद से संबंधित प्राप्त आवेदनों पर दोनों पक्षों के कागजातों का पदाधिकारियों के द्वारा अवलोकन कर दोनों पक्षों की सहमति से आदेश पारित किया गया. जनता दरबार में भूमि विवाद के पांच नए मामले दायर किये गये. कार्रवाई करते हुए पुराने मामले सहित तीन मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. मौके पर पीएसआई अरुण कुमार, राजस्व कर्मचारी अमित कुमार और विभिन पंचायतों से आये लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है