सर्पदंश के शिकार तीन लोग सदर अस्पताल में भर्ती

सदर अस्पताल में बीते दो दिन से सांप काटने का घटनाओं में इजाफा हुआ है. मंगलवार को भी सर्पदंश के शिकार तीन लोग सदर अस्पताल में भरती हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 8:19 PM

किशनगंज. सदर अस्पताल में बीते दो दिन से सांप काटने का घटनाओं में इजाफा हुआ है. मंगलवार को भी सर्पदंश के शिकार तीन लोग सदर अस्पताल में भरती हुए. सिंघिया चकंद्रा की एक 10 वर्षीय बच्ची की सांप काटने से मौत हो गई. वही मोहम्मद मनीरूद्दीन आलम को जानवर को चारा देने के दौरान सांप ने काट लिया. इन लोगों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने सांप को पकड़कर डब्बे में भरकर सदर अस्पताल ले आया. जहां तीसरी घटना धोबनिया की है जिसमें 5 वर्षीय बच्चा अबुशाद को खेलने के दौरान घर के पास सांप ने डस लिया. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि इस मौसम में ऐसी घटनाएं बढ़ती है. जिससे लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version