चोरी की तीन बाइक बरामद, चार गिरफ्तार

लिस की टीम ने बाइक चोरी कांड का उदभेदन करते हुए तीन बाइक बरामद की है. इस मामले में संलिप्त चार आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 11:23 PM

कोचाधामन.बिशनपुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई बाइक चोरी कांडों का बिशनपुर थाने की पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. बिशनपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम ने बाइक चोरी कांड का उदभेदन करते हुए तीन बाइक बरामद की है. इस मामले में संलिप्त चार आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है.

थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने बताया कि चोरी की घटना के बाद से ही पुलिस कार्रवाई में जुटी थी.लगातार छापेमारी के बाद कामयाबी मिली.उन्होंने कहा कि चोरी की तीन बाइक के साथ मामले में संलिप्त चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है.गिरफ्तार आरोपितों में प्रशांत कुमार रजक सकिन बिशनपुर थाना बिशनपुर,ऐतेसाम साकिन हांडी भाषा थाना कोचाधामन के अलावा दो नाबालिग शामिल है.जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

उत्पाद विभाग की टीम ने चेकिंग में 22 लोगों को किया गिरफ्तार

किशनगंज उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार की शाम शराब पीने के आरोप में अलग अलग स्थानों से 22 लोगों को गिरफ्तार किया है. शराब पीने के आरोप में 17 लोगों को पकड़ा गया व शराब के साथ 5 लोगों को पकड़ा गया. सभी बंगाल से आ रहे थे. कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद के निर्देश पर उत्पाद थानाध्यक्ष समरजीत कुमार के नेतृत्व में की गई।टीम के द्वारा रामपुर, फरिंगोला, सहित अन्य जगहों में जांच अभियान चलाया गया था. शराब के साथ पकड़े गए आरोपियों को मंगलवार को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया. पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version