नलजल योजना की सोख्ता टंकी में गिरने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत

नलजल योजना की सोख्ता टंकी में गिरने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 9:50 PM

प्रतिनिधि, कोचाधामन शनिवार दोपहर बलिया पंचायत के वार्ड संख्या 6 अन्धासुर गांव में संचालित मुख्यमंत्री नलजल योजनान्तर्गत सोख्ता टंकी में एक तीन वर्षीय बालक के डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार रमजान के तीन वर्षीय पुत्र गुलाब गांव के ही मुख्य सड़क चौक के निकट खेलने के दौरान बिना ढक्कन बाली सोख्ता टंकी में गिर गया. कुछ देर तक बच्चा घर वापस नहीं आया तो परिजन खोजबीन करने लगे. इसी दौरान नलजल सोख्ता की टंकी में बच्चे का शव मिला. बच्चे की मौत की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण तथा परिजन घटना स्थल पहुंचकर बच्चे के शव को बाहर निकाला. बच्चे के शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इस दौरान स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मोहिबुर्रह्मान उर्फ राजा घटना स्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा दुख व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया. पोस्टमार्टम के लिए मृतक के पिता रमजान से कहा परंतु परिजनों ने पोस्ट मार्टम करवाने से इनकार कर दिया. वहीं ग्रामीणों एवं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राजा के अनुसार पीएचडी के द्वारा नलजल योजनान्तर्गत निर्मित पानी टंकी के तहत सोख्ता टंकी में कई साल बीत जाने के बाद भी ढक्कन नहीं लगाया जा सका जिसका परिणाम स्वरूप आज एक बच्चे गुलाब की जान चली गई. लोगों के अनुसार बलिया पंचायत के अन्य वार्डों में संचालित मुख्यमंत्री नलजल योजनान्तर्गत संचालित पानी टंकी अंतर्गत सोख्ता टंकी में ढक्कन नहीं लगाया गया है, जिससे आगे और कोई घटना की पुरावृतिन हो प्रशासन को अवगत कराते हुए उचित कार्रवाई की मांग की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version