किशनगंज.जिले में नववर्ष 2025 को लेकर पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा के मद्देनजर कई कदम उठाए गए है. डीएम विशाल राज व एसपी डॉक्टर सागर कुमार के निर्देश पर संयुक्त आदेश निर्गत किया गया है. जिले में 129 स्थानों पर व शहर में 14 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति की गई है. एसपी सागर कुमार ने कहा कि सभी थानाध्यक्षों को विशेष रूप से निर्देश दिया गया हैं. सभी थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट में निगरानी रखेंगे. सीमावर्ती जिलों बंगाल व नेपाल से सटे थानाध्यक्ष को विशेष रूप से निर्देश दिया गया है. पुलिस अधिकारी पल पल की जानकारी पुलिस के वरीय अधिकारी को देते रहेंगे. बंगाल सीमा पर भी लगातार वाहनों की जांच करेंगे.महिलाओं से छेड़खानी न हो पुलिस कर्मी इसका भी ध्यान देंगे.नए साल की पार्टी में हुड़दंग मचाने वालों पर भी पुलिस की नजर रहेगी. वहीं बंगाल सीमा समीप होने के कारण सीमावर्ती क्षेत्र के लोग बंगाल से शराब पीकर शहर में प्रवेश करने की फिराक में रहेंगे. ऐसे युवाओं पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में शराब बिक्री व पीने वालों पर कड़ी नजर रखेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है