सीएम के आगमन को ले की जा रही है पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था, अन्य जिलों से आये पुलिस पदाधिकारी भी किये जा रहे तैनात
.सीएम नीतीश कुमार के मंगलवार को होने वाली प्रगति यात्रा को लेकर प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों पर सोमवार से ही पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है.
किशनगंज .सीएम नीतीश कुमार के मंगलवार को होने वाली प्रगति यात्रा को लेकर प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों पर सोमवार से ही पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है.मुख्यमंत्री की सुरक्षा थ्री लेयर की रहेगी. मुख्यमंत्री को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है. इस कारण कई स्तर पर मुख्यमंत्री की सुरक्षा रहेगी. दो सौ से ज्यादा स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. सोमवार को बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई. खगड़ा हवाई अड्डा, महेशबथना, हालामाला, देव घाट खगड़ा व ठाकुरगंज स्थित कार्यक्रम स्थल में पुख्ता सुरक्षा रहेगी. सोमवार को भी डीएम विशाल राज एसपी, सागर कुमार सहित प्रशासन व पुलिस के अधिकारी लगातार इन स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए कनीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे. सोमवार को सभी कार्यक्रम स्थलों पर बम निरोधक दस्ते के द्वारा स्थल की जांच की गई. सुरक्षा ऐसी रहेगी की परिंदा भी पर न मार पायेगा. खगड़ा स्थित सर्किट हाउस में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है सर्किट हाउस में अनाधिकार किसी का भी प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. वहीं देवघाट खगड़ा में भी बड़ी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के होने वाले प्रगति यात्रा को लेकर जो काफिला चलेगा, इसे लेकर एक दिन पूर्व सोमवार को पूर्वाभ्यास भी किया गया. पूर्वाभ्यास में डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार भी शामिल थे जिसमें काफिले के साथ सभी कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया गया. मुख्यमंत्री के गुजरने वाले मार्गों पर हर 50 मीटर पर पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति की गई है. जगह- जगह बैरिकेटिंग लगवाए गए है. किशनगंज के अलावे बाहर के जिलों से पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों को भी ड्यूटी लगा लगा दी गयी है जिसमें डीएसपी, इंस्पेक्टर, अवर निरीक्षक व सहायक अवर निरीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है