चुनाव को ले सुरक्षा के किये गये है पुख्ता इंतजाम

चुनाव से 48 घंटे पूर्व सीमा को सील

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 11:27 PM

प्रतिनिधि, किशनगंज. जिले में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न करवाये जाने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है. चुनाव को लेकर चिह्नित बूथों में सीएएफ, बीएसएपी व विभिन्न राज्यों से आयी सैप के जवानों को लगाया जा रहा है. लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न करवाये जाने को लेकर पुलिस की ओर से सीमा पर विशेष रूप से सतर्कता बरती जा रही है. सीमा पर हर प्रकार से निगरानी बरती जा रही है. वही चुनाव से 48 घंटे पूर्व सीमा को सील कर दिया जायेगा. इसके साथ ही बॉर्डर सीलिंग के लिए कुल 52 सीलिंग पॉइंट बनाये गए है. ये सीलिंग पॉइंट नेपाल से सटे क्षेत्रों में होंगे. वहीं आपराधिक छवि वाले लोगों पर सीसीए लगाये जाने से लेकर अन्य कार्रवाई की गयी है. जिले के विभिन्न थाना से आपराधिक छवि वाले अब तक 45 लोगों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया था. वहीं अब तक 2250 लोगों के विरुद्ध 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. वही चुनाव में नोट खपाये जाने की आशंका के मद्देनजर भी प्रशासन व पुलिस की टीम के द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. एसपी सागर कुमार ने कहा कि जिले में 26 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव होना है. दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर हर स्तर पर तैयारी की जा रही है. अब तक विभिन्न एजेंसियों के द्वारा 7.5 करोड़ की जब्त की गयी है. कुख्यातों पर सीसीए का प्रस्ताव लिया गया है. सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सतर्कता बरतते हुए माहौल बिगाड़ने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version