मुहर्रम को ले शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मुहर्रम को ले शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
किशनगंज शहर सहित जिले में बुधवार को होने वाले मुहर्रम पर्व को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. सुरक्षा को लेकर कुल 277 स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार व सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सुबह से ही व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. मुहर्रम कमेटी के लोग भी सुबह से ही अपना अपना लाइसेंस लेने के लिए सदर थाना पहुंच रहे थे. असामाजिक तत्व पर कार्रवाई को लेकर थानाध्यक्षों को दिशा निर्देश दिया गया है. तय रूट पर ही जुलूस निकाला जाना है. सभी संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. शहर में 30 संवेदनशील स्थानों को चिह्नित किया गया है. डीएम तुषार सिंगला एवं एसपी सागर कुमार ने संयुक्त आदेश निर्गत कर मुहर्रम पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण एवं अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने को लेकर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. ठाकुरगंज क्षेत्र में एसडीपीओ टू व्यवस्था की मोनेटरिंग कर रहे है. जिला व प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है