ईद-उल अजहा पर की गयी थी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था
पोठिया प्रखंड क्षेत्र में ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व शांतिपूर्ण व हर्षोल्लास के साथ सोमवार को मनाया गया. सभी ईदगाहों एवं मस्जिदों में अकीदत के साथ लोगों ने नमाज अदा की और एक-दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद पेश की.
पोठिया. प्रखंड क्षेत्र में ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व शांतिपूर्ण व हर्षोल्लास के साथ सोमवार को मनाया गया. सभी ईदगाहों एवं मस्जिदों में अकीदत के साथ लोगों ने नमाज अदा की और एक-दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद पेश की.बता दें कि पोठिया प्रशासन की सतर्कता से बकरीद पर्व शांतिपूर्ण ढंग से क्षेत्र में संपन्न हुआ. सभी ईदगाहों में सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतेजाम किये गए थे. खासकर कुछ संवेदनशील ईदगाहों पर विशेष निगरानी रखी गयी थी. पोठिया में बीडीओ मो.आसिफ,सीओ मोहित राज एवं थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार विधि-व्यवस्था की कमान संभाल रहे थे. वही सीओ मोहित राज द्वारा बुधरा,नौकट्टा, कुसियारी,गोरुखाल आदि ग्राम पंचायतों के ईदगाहों का निरीक्षण किया और लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की. थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने पोठिया ईदगाह,घियागांव,रमनियापोखर चनामना, डोंगरा,कस्बा कलियागंज,सुहागी आदि ईदगाहों का जायजा लिया. पोठिया ईदगाह में सुबह नौ बजे अक़ीदमंदो ने नमाज अदा की. इस अवसर पर बीडीओ मो आसिफ,सीओ मोहित राज, पोठिया थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार,पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष चंदन कुमार,अर्राबाड़ी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार,छत्तरगाछ कैम्प प्रभारी राजु कुमार क्षेत्र में अलर्ट दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है