जन्माष्टमी व चेहल्लुम पर सुरक्षा बलों की थी तैनाती
चेहल्लूम एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट रही.
पोठिया. चेहल्लूम एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट रही. पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन व शोरदा-ए-कर्बला का चेहल्लुम पूरी शिद्दत व श्रद्धा के साथ मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अपने-अपने घरों में मनाया. चेहल्लुम को लेकर क्षेत्र में किसी प्रकार का जुलूस या रैली नही निकाली गयी थी. ईधर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर प्रखंड के कई मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया था. पोठिया थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार के द्वारा देवीचौक,तैयबपुर,दलुवाहाट,पोठिया बाजार आदि स्थानों का भ्रमण किया गया. चौक-चौराहों एवं हाट-बाजारों सहित मंदिरों में पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त की गयी थी. वही पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष चंदन कुमार,अर्राबारी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार,छत्तरगाछ कैम्प प्रभारी राजु कुमार पर्व को लेकर क्षेत्र में भ्रमण करते दिखे. दोनों त्योहार एक ही दिन होने को लेकर पुलिस की चौकसी दिनभर क्षेत्र में बनी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है