जिले में अब तक 3.06 लाख के लक्ष्य के विपरीत 2.67 लाख लोगों ने खाई फाइलेरिया की दवा: डॉ मंजर आलम

अब तक 2.67 लाख लोगों ने दवा का सेवन कर लिया है, जबकि लक्ष्य 3.06 लाख लोगों को दवा खिलाने का है. यह दवा सेवन का कार्यक्रम किसी भी सूरत में खाली पेट नहीं किया जाना चाहिए,

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 8:52 PM

किशनगंज. जिले के ठाकुरगंज प्रखंड में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर एक सशक्त जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि ठाकुरगंज प्रखंड में ग्रामीण क्षेत्रो में आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से दवा खाने का अनुरोध कर रही हैं और उन्हें फाइलेरिया के खतरों से आगाह कर रही हैं. दवा सेवन के साथ-साथ लोगों को घर के आस-पास सफाई रखने, मच्छरदानी का उपयोग करने और व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

जिले में

अब तक कुल लक्ष्य 3.06 लाख के आलोक में 2.67 लाख लोगों ने दवा खाई है

अभियान के तहत, अब तक 2.67 लाख लोगों ने दवा का सेवन कर लिया है, जबकि लक्ष्य 3.06 लाख लोगों को दवा खिलाने का है. यह दवा सेवन का कार्यक्रम किसी भी सूरत में खाली पेट नहीं किया जाना चाहिए, और दवा का सेवन हमेशा आशा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ही किया जाना चाहिए. यह सुनिश्चित करने के लिए कि फाइलेरिया के परजीवी पूरी तरह समाप्त हो जाएं, हर व्यक्ति को दवा का सेवन करना अनिवार्य है.फाइलेरिया के परजीवी यदि शरीर में रह जाते हैं, तो यह भविष्य में भी आपको इस बीमारी का शिकार बना सकते हैं. इसलिए, इस बीमारी से बचने और समाज को इससे मुक्त करने के लिए हर व्यक्ति को न केवल खुद दवा खानी होगी, बल्कि अपने परिजनों को भी दवा सेवन के लिए प्रेरित करना होगा. आपका यह छोटा सा कदम, फाइलेरिया को आपके परिवार, समाज, राज्य और देश से हमेशा के लिए खत्म कर सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version