ठाकुरगंज.आखिरकार पटेसरी पंचायत के नया प्राथमिक विद्यालय नूरी बस्ती में शौचालय निर्माण शुरू हो गया. इस मामले में प्रभात खबर में प्रकाशित खबर के बाद एक्शन में आये जिला प्रशासन ने दो यूनिट शौचालय का निर्माण शुरू किया है. विद्यालय परिसर में शौचालय निर्माण शुरू होने के बाद से स्कूल के शिक्षक संग बच्चे भी खुश दिखे. बताते चलें 9 मार्च को प्रभात खबर में प्रकाशित खबर टॉयलेट जाने के डर से पानी नहीं पीतीं शिक्षिकाएं के बाद एक्शन में आये जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उक्त स्कूल में दो यूनिट शौचालय निर्माण की मंजूरी दी है. निर्माण जोरों पर है.
शौचालय नहीं होने से परेशान रहती हैं शिक्षिका
ठाकुरगंज प्रखंड की पटेसरी पंचायत के नया प्राथमिक विद्यालय नूरी बस्ती में 79 बच्चों का नामांकन है. इसमें 36 लड़के और 43 लडकियां है. इन बच्चों को पढ़ाने के लिए तीन शिक्षक हैं, इसमें दो पुरुष शिक्षक व एक महिला शिक्षिका हैं. स्कूल में शौचालय के नाम पर प्लास्टिक की पन्नी से एक घेरा बना था. वहीं भोजन बनाने के लिए 2 महिलाएं भी स्कूल में पदस्थापित हैं.
शिक्षिका ने दिया धन्यवाद
इस मामले में विद्यालय में पदस्थापित शिक्षिका नेहा अंशु ने शौचालय निर्माण शुरू होने पर विभाग व प्रभात खबर को धन्यवाद दिया और कहा कि महिला कर्मियों के लिए कार्यस्थल पर शौचालय की काफी आवश्यकता होती है. गर्मी में कम पानी पीने से संक्रामक बीमारियां होती हैं. इसके अलावा लघुशंका के लिए शौचालय सुविधा नहीं मिलने और लगातार समस्या रहने पर किडनी में इंफेक्शन का खतरा होता है. महिलाओं को सुरक्षित शौचालय की सुविधा मिलनी ही चाहिए. विद्यालय में शौचालय न होने से बहुत परेशानी थी. बच्चियां भी परेशान थीं. अब इसका समाधान हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है