मदरसा मिन्नतुल कुरान संख्या 561 में होगा शौचालय निर्माण का कार्य
ठाकुरगंज प्रखंड स्थित बंदरझुला ग्राम पंचायत के जियापोखर हाट स्थित मदरसा मिन्नतुल कुरान संख्या 561 में शौचालय निर्माण का कार्य होगा.
पौआखाली. ठाकुरगंज प्रखंड स्थित बंदरझुला ग्राम पंचायत के जियापोखर हाट स्थित मदरसा मिन्नतुल कुरान संख्या 561 में शौचालय निर्माण का कार्य होगा. सोमवार को मदरसा परिसर में वर्षों पुराने और जर्जर अवस्था में पड़े शौचालय के मलबे को जेसीबी की मदद से हटा दिया गया है. अब इस स्थान पर नए शौचालय का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा. इस संबंध में मदरसा के प्रधान मौलवी मोहम्मद नूर आलम ने बताया कि मदरसे का शौचालय पिछले पांच वर्षों से जीर्ण शीर्ण अवस्था में रहने से छात्र- छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है. मजबूरन बगल के मस्जिद के शौचालय का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. इस परेशानी को देखते हुए पंचायत के मुखिया से आग्रह करने पर वे मदरसा में शौचालय निर्माण कराने का आश्वासन दिया . अंततः मुखिया इकरामुल हक ने षष्टम वित्त आयोग से प्रस्ताव की स्वीकृति लेकर मदरसा में शौचालय निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया है. मुखिया इकरामुल हक ने बताया कि मदरसा के शिक्षकों और छात्र -छात्राओं की परेशानियों को देखते हुए शौचालय का निर्माण करवाया जा रहा है. इसके लिए मदरसा के प्रधान मौलवी सहित अन्य शिक्षकों के द्वारा भी मुझसे बार- बार आग्रह किया जा रहा था. मैने उनकी आवश्यकता को महसूस किया और एक प्रस्ताव लेकर षष्टम वित्त आयोग की राशि से शौचालय निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है