ठाकुरगंज में एससी-एसटी आरक्षण बचाओं संघर्ष समिति के बैनर तले निकला जुलूस, किया विरोध प्रदर्शन

ठाकुरगंज में संवैधानिक एससी-एसटी आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 8:14 PM

ठाकुरगंज.ठाकुरगंज में संवैधानिक एससी-एसटी आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. जिसके तहत पूरे शहर में जुलुस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रखंड मुख्यालय से निकले जुलुस ने नगर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण कर नेताजी मार्किट में धरना दिया . इस दौरान उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल ने कहा की एससी-एसटी वर्ग के आरक्षण में क्रीमी लेयर और उपवर्गीकरण लागू करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को निरस्त करने के लिए मौजूदा संसद सत्र में विधेयक पारित किया जाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा साहब के द्वारा दिया गया छीनने का अधिकार किसी को नहीं है. एसटी एससी आरक्षण में बदलाव संविधान के खिलाफ है, इसको हम लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. वही इस दौरान लोजपा नेता किशनबाबू पासवान ने कहा कि एसटी- एससी आरक्षण में कैटिगरी वाइज बंटवारा संविधान के खिलाफ है. जिस तरीके से आरक्षण मिल रहा है उसी तरीके से आरक्षण मिलना चाहिए. वहीं आंबेडकर विचार मंच के प्रमोद राम नए कहा कि एससी-एसटी के आरक्षण का आधार जब आर्थिक है ही नहीं तो इसमें क्रीमी लेयर का प्रावधान क्यों लाया जा रहा है? यह निर्णय भारतीय संविधान की मूल भावना के खिलाफ है. उन्होंने कहा की आरक्षण का आधार आर्थिक नहीं, बल्कि युगों-युगों से समाज में व्याप्त सामाजिक भेदभाव, छूआछूत और सामाजिक पिछड़ापन है. इस दौरान सरफराज अंसारी उर्फ़ लड्डू , सकलदेव पासवान, शिवा पासवान,लूडो पासवान, मनोज पासवान, कश्मीर हंसदा, दिनेश सोरेन, संजय सोरेन, विनोद पासवान, आकाश सहनी, राहुल पासवान, मिस्त्री सोरेन, राज मरांडी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version