किशनगंज. सावन का पवित्र महीना सोमवार 22 जुलाई से शुरू हो रहा है. इसे लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही है. किशनगंज के प्रसिद्ध भूतनाथ गौशाला मंदिर में इस साल श्रावणी मेले की जोर शोर से तैयारी चल रही है. गौरतलब हो कि ऐतिहासिक भूतनाथ मंदिर ककी स्थापना का 101वां साल है जिसे लेकर मंदिर कमेटी के सदस्यों में काफी उत्साह का माहौल है. मेला की तैयारियों का जायजा लेने गुरुवार को नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान पहुंचे और उन्होंने साफ सफाई का अवलोकन किया. साथ ही जरूरी निर्देश उनके द्वारा दिया गया. नगर परिषद अध्यक्ष ने बताया कि इस साल श्रावणी मेले के मौके पर डिजनीलैंड मेला का भी आयोजन होगा. साथ ही भक्तों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो उसके लिए तमाम व्यवस्था की जा रही है. इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि फिरोज आलम, पार्षद प्रतिनिधि संजय पासवान, समाजसेवी बबलू साहा, वार्ड पार्षद सह अधिवक्ता प्रदीप ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है